कारोबारी के घर 10 लाख की चोरी
कारोबारी के घर 10 लाख की चोरी RE-Bhopal

Bhopal News: गमी में शामिल होने कानपुर गए कारोबारी के घर 10 लाख की चोरी

Crime News: पांच दिन पूर्व कारोबारी अपने परिवार के साथ दादा के निधन पर गमी में शामिल होने कानपुर गए थे। गुरुवार सुबह लौटने पर घटना की जानकारी हुई।

हाइलाइट्स :

  • सूने मकान को निशाना बनाकर भीतर घुसे अज्ञात चोर।

  • अज्ञात बदमाश फ्रिज में रखे फल, आईसक्रीम व अन्य खाद्य सामग्री भी खा गए।

  • पुलिस ने नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

भोपाल। कोहेफिजा थाना क्षेत्र के लालघाटी इलाके में कारोबारी के सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोर नगदी व जेवरात समेत करीब 10 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर गए। पांच दिन पूर्व कारोबारी अपने परिवार के साथ दादा के निधन पर गमी में शामिल होने कानपुर गए थे। गुरुवार सुबह लौटने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक माया श्री परिसर निवासी ज्ञानेश गुप्ता (40) की कोतवाली रोड पर चूड़ी की दुकान है। दादा का निधन होने पर विगत 13 अगस्त की दोपहर दो बजे वह परिवार सहित आगरा चले गए थे। घर पर ताला लगा था। गुरुवार 17 अगस्त की सुबह सात बजे वे सभी भोपाल लौट आए थे। मेनगेट का ताला खोलकर पर पता चला कि दरवाजा भीतर से बंद है। वे हैरान रह गए। जैसे-तैसे घर के भीतर जाकर देखा तो प्रथम तल पर कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला, दोनों अलमारी के लॉक टूटे हुए थे।

सूने मकान को निशाना बनाकर भीतर घुसे अज्ञात चोर अलमारी के लॉकर में रखे सोने के जेवरात व नगदी चुराकर ले रफूचक्कर हो गए । चोरी गए सामान में तीन सोने की चेन, सोने की 13 अंगूठियां, सोने के दो मंगलसूत्र, दो कान के टॉप्स व 60 हजार रुपए नगद शामिल हैं। फरियादी चोरी गए अन्य सामान की जानकारी फौरी तौर पर नहीं दे सके। सूचना मिलते ही एफएसएल पार्टी के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एफएसएल पार्टी ने घटनास्थल से कुछ फिंगर प्रिंट व फुट प्रिंट उठाए हैं। आरोपी की तलाश के लिए घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

फ्रिज में रखे फल भी खा गए चोर

पुलिस ने बताया कि आरोपी घर के बाहर की ओर लगे टीनशेड व छत के रास्ते से होते हुए घर के भीतर घुसे। सबसे पहले बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर के हॉल का सेंट्रल लॉक तोडऩे का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे तो प्रथम तल पर पहुंच गए। वहां बेडरूम का ताला तोड़कर बदमाशों ने दो अलमारियों के लॉक तोड़ दिए और उसमें रखे कीमत जेवरात व नगदी चुराकर फरार हो गए। जांच में प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने इत्तमीनान से पूरे घर को खंगाल डाला था। यहां तक कि घर में रखे फ्रिज को भी नहीं छोड़ा। अज्ञात बदमाश फ्रिज में रखे फल, आईसक्रीम व अन्य खाद्य सामग्री भी खा गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश दो या उससे अधिक रहे होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com