10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 माह के लिए हुईं स्थगित, नया आदेश जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: संकटकाल में 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आगामी आदेश के साथ एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई हैं।
10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 माह के लिए हुई स्थगित
10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 माह के लिए हुई स्थगितSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल में 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आगामी आदेश के साथ एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षाएं अब जून माह में संपन्न कराई जांएगी।

परीक्षाओं को लेकर यह आदेश किया जारी

इस संबंध में, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कहा गया है कि, मा.शि.म द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन,शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित की गई है। जहां यह परीक्षाएं अब माह जून 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक सम्पन्न कराई जायेंगी। बताते चलें कि, यह परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होना थी।

परीक्षाओं को लेकर यह आदेश किया जारी
परीक्षाओं को लेकर यह आदेश किया जारीSocial Media

विभाग द्वारा यह भी आदेश हुए थे जारी

इस संबंध में, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बीते दिन मंगलवार शाम तीन आदेश जारी किए गए जिसके पहले आदेश के तहत कहा गया था कि, कक्षा 8वीं तक के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में 15 अप्रैल से 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं शिक्षकों के लिए 9 जून तक अवकाश दिया गया है। वहीं दूसरे आदेश के तहत प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की क्लास 30 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगी। जिसमें ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेगी। इसके अलावा एक अन्य आदेश के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्टल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com