भोपाल: MCU में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज से, सीएम करेंगे उद्घाटन

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी के एमसीयू द्वारा आज से इनोवेटिव बिजनेस प्रैटिसेज इन डिजिटल एरा विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेब कांफ्रेन्स आयोजित की जा रही है।
MCU में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज से
MCU में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज सेDeepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का असर जहां कोरोना के संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ जारी है वहीं प्रदेश को हर क्षेत्र में विकासशील बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, जहां शिक्षा के क्षेत्र में ही उत्कृष्टता का परिचय देते हुए राजधानी के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आज से इनोवेटिव बिजनेस प्रैटिसेज इन डिजिटल एरा विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेब कांफ्रेन्स आयोजित की जा रही है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। बता दें कि, यह सम्मेलन विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग के तत्वधान में किया जा रहा है।

तीन दिवसीय सम्मेलन का सीएम करेंगे उद्घाटन

इस संबंध में, राजधानी के एमपी नगर जोन 1 में स्थित माखनलाल विश्वविद्यालय में आज से यानी कि, 28 से 30 दिसंबर 2020 तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेब सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहां इस सम्मेलन के तहत आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्घाटन प्रक्रिया के बाद सत्र के पहले दिन की शुरूआत की जाएगी। बताते चलें कि, उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।वहीं प्रो. डॉ कंचन भाटिया इस कांफ्रेंस की चेयरपर्सन, सहायक प्राध्यापक डॉ. कपिल आर चंदोरिया संयोजक और डॉ. मनीषा वर्मा सहसंयोजक हैं। इस कांफ्रेन्स में खास तौर पर कोविड महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका, बिजनेस कॉपिंग-अप, वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का महत्व, डिजिटल एरा में प्रभावी कम्युनिकेशन, अकादमिक शोध और डिजिटलाइजेशन का व्यापार और उद्यमिता पर प्रभाव और उपभोक्ता खरीदारी व्यवहार से संबंधित विषयों पर तकनीकी सत्र होंगे।

तीन दिवसीय सम्मेलन का सीएम करेंगे उद्घाटन
तीन दिवसीय सम्मेलन का सीएम करेंगे उद्घाटनSocial Media

सम्मेलन में विदेशी वक्ता देंगे वक्तव्य

इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस सम्मेलन के दौरान सीईओ,एमसीएम(प्राइम) यूएसए डॉ मिहालिस हल्कडिस कॉन्फ्रेंस के मुख्य वक्ता होगें। जबकि कांफ्रेंस के समापन सत्र में कोलंबो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जी सुमन सेकरा, डॉ मिशेल प्लेजेंट प्राध्यापक प्रबंधन विभाग, यूनिवर्सिटी ऑफ क्यूबिक कनाडा के डॉ प्रॉस्पर बर्नार्ड प्रोफेसर मुख्य वक्ता होंगे। इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में 7 तकनीकी सत्र होंगे जिनमें नेपाल से डॉ निर्मल मणी अधिकारी, दुबई से डॉ आफताब अहमद, कनाडा से विवेक राव, आईआईएम इंदौर से डॉ एसआर दास, ग्वालियर से डॉ यू होलानी, नेपाल से लक्ष्मण डी पंत और दिल्ली से डॉ टिमिरा शुक्ला अलग-अलग सत्रों के मुख्य वक्ता होंगे।

वेब कांफ्रेन्स के दौरान सीएम शिवराज ने कही ये बात

इस संबंध में, जहां तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरूआत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्धघाटन कर की। वहीं आयोजन के दौरान उद्बोधन में वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से अपनी बात भी कही। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार ने डिजिटल माध्यमों से न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई है, अपितु सुविधाएं भी समाज तक पहुंचाई हैं। कोविड-19 के बाद जहां अनेक समस्याएं पैदा हुईं, वहीं हमने बहुत सबक भी सीखे हैं। डिजिटल माध्यमों से लोगों को सुविधाएं पहुंचना भी इसमें शामिल है। भारत माता के पैरों से परतंत्रता की बेड़ियां काटने के लिए, युवाओं के हृदय में देशभक्ति की भावना, दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी ने जगाई। साथ ही कहा कि, भविष्य डिजिटल पत्रकारिता का है। इस क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। आने वाले समय में इसका विस्तार और व्यापक होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com