Bhopal News: 2,981 करोड़ रुपए की लागत से 40.90 किमी लम्बा बनेगा मंडीदीप-भोपाल-सीहोर बायपास रोड...
Bypass Project in Bhopal South-West Region: भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरूवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में कई अहम फसलों को मंजूरी मिल गई है। इन अहम फैसलों में एक राजधानी भोपाल के काया कल्प और आम इंसान की ट्रैफिक की जद्दोजहद से जुड़ा है। दरअसल, एमपी कैबिनेट की बैठक में राजधानी भोपाल में एक और बायपास को मंजूरी दे दी गई है। राजधानी के भोपाल दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में बायपास परियोजना को कैबिनेट की मीटिंग में हरी झंडी दिखाई है। इससे जबलपुर से लेकर नर्मदापुरम और इंदौर-मुंबई जाने वाले वाहनों की दूरी कम हो जाएगी। इसके अलावा इससे मंडीदीप समेत पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में बायपास परियोजना के मुताबिक जमीन अधिग्रहण के लिए 460 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस बायपास का भोपाल के लोगों को सालों से इंतजार है। इसका प्रस्ताव काफी दिन पहले बनाया गया था। करीब 3 हजार करोड़ की लागत बायपास तैयार होगा। जिसके तहत पश्चिम भोपाल बाइपास में फोरलेन व पेव्ड शोल्डर में हाइब्रिड NOT मॉडल के तहत निर्माण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत ₹2,981.65 करोड़ की लागत से 40.90 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा। बायपास की विशेषताएं इस प्रकार है।
बायपास से लाभ:
इस बायपास से भोपाल के कोलर के साथ नीलबड़, रातीबड़ रायसेन जिले के मंडीदीप और सीहोर के लोगों को लाभ मिलेगा।
इसके तहत सिक्स लेन रोड बनेंगे इस बायपास की दूरी करीब 40 किमी होगी, . बायपास के दोनों ओर सर्विस रोड भी होगी।
परियोजना के तहत सिक्स लें रोड बनेगे जिससे 40 किलोमीटर की दूरी काम हो जाएगी। इसके अलावा बायपास के दोनों तरफ सर्विस रोड की सुविधा भी होगी।
इस बायपास में एक आरओबी, 2 फ्लाईओवर के साथ 15 अंडरपास भी बनाये जायेंगे।
भोपाल बायपास परियोजना के अंतर्गत भोपाल इटारसी रेलवे लाइन के ऊपर आरओबी बनाया जायेगा।
इस बायपास बनने से मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के बीच शानदार कनेक्टिविटी हो जाएगी।
इसके अलावा जबलपुर और नर्मदापुरम से इंदौर मुंबई की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आसानी हो जाएगी।
राजधानी भोपाल पर ट्रैफिक का लोड भी कम हो जाएगा, बायपास भोपाल में रिंग रोड की तरह काम करेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।