महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन कराकर अपना विरोध किया दर्ज
महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन कराकर अपना विरोध किया दर्जDeepika Pal - RE

मांगों पर अड़े अतिथि विद्वान: एक और महिला शिक्षक ने भेंट कर दिए बाल

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश की राजधानी में पिछले 84 दिनों से अतिथि विद्वानों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है वहीं एक महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन कराकर अपना विरोध किया दर्ज।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में पिछले 84 दिनों से अतिथि विद्वानों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन लगातार जारी है, इसमें जहां अतिथि विद्वान अब भी अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में डटे हुए हैं वहीं इस संबंध में महिला अतिथि विद्वानों द्वारा मुंडन कराकर रोष जताया जा रहा है। एक मामले में प्रदेश के उज्जैन के बड़नगर स्थित शासकीय महाविद्यालय में अतिथि विद्वान ग्रंथपाल लक्सरी दास ने सार्वजनिक रूप से अपना मुंडन करवाया, इससे पहले भी कुछ दिन पहले एक महिला अतिथि विद्वान डॉ शाहीन खान ने नियमितीकरण में हो रही देरी के विरोध में अपने बालों का मुंडन करा लिया था।

फालेन आउट नोटिस दिए जाने का लगाया आरोप :

इस संबंध में अतिथि विद्वानों का कहना है कि, सरकार ना ही मांगे पूरी कर रही है और ना ही बातें सुन रही है। इस वजह से मांग ना पूरी होने पर मुंडन कराया जा रहा है। वहीं लगातार 84 दिनों तक धरना देने के कारण कई अतिथि विद्वान जहां बीमार पड़ गए हैं तो वहीं कई अतिथि विद्वान अवसाद में चले गए हैं, कई महिला अतिथि विद्वान तो अपने छोटे- छोटे बच्चों को साथ में लेकर धरना दे रही हैं। इस संबंध में रोष व्यक्त करते हुए अतिथि विद्वानों ने 2700 विद्वानों को फालेन आउट का नोटिस दिए जाने का आरोप भी सरकार पर लगाया है।

कैबिनेट शिक्षा मंत्री पटवारी दे चुके हैं आश्वासन :

इस संबंध में हाल ही में सरकार के कैबिनेट उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने अतिथि विद्वानों के मसले पर आश्वासन के साथ अपनी पूर्व में कही बात को दोहराते हुए कहा कि, अतिथि विद्वानों के लिए आज मौजूदा समय में साढ़े 1200 पदों पर भर्तियां जारी की जा रही हैं एक-एक अतिथि विद्वानों को काम पर वापस रखा जाएगा, किसी भी रूप में बाहर नहीं किया जाएगा। जिसके लिए अतिथि विद्वानों की नियमितीकरण की मांग पर कार्रवाई के लिए कर्मचारी आयोग बनाया गया है जिसके तहत हल निकाला जा रहा है। सरकार में आते ही एक साथ सब कुछ संभव हो जाए यह मुमकिन नहीं है। किसी भी व्यवस्था को बनाकर व्यवस्थापन करने में वक्त लगता है। वहीं हाल ही में महिला अतिथि विद्वानों द्वारा मुंडन करवाने की घटना पर मंत्री ने कहा कि, अच्छे लोकतंत्र में सभी को अपने तरीके से विरोध करने की आजादी है। लेकिन कांग्रेस सरकार, पिछली बीजेपी सरकार की तरह नहीं जो धरने पर जाकर डंडे मारे, पुलिस को भेजें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com