जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की जारी हुई उत्तर कुंजी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

भोेपाल, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीते दिन हुए जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की आंसर की पोर्टल पर जारी कर दी है।
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की जारी हुई उत्तर कुंजी
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की जारी हुई उत्तर कुंजीDeepika Pal -RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। नए साल की शुरूआत के साथ जहां कोरोना महामारी का असर कम होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कई नई खबरें सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही प्रदेश की मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीते दिन हुए जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की आंसर की पोर्टल पर जारी कर दी है। जिसके कुछ दिनों बाद परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जहां एमपीपीईबी की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

जुलाई 2020 में विभाग ने जारी किया था विज्ञापन

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, प्रदेश सरकार के जेल विभाग ने जुलाई 2020 में जेल प्रहरी के विभागों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया था। जिसमें परीक्षा का कार्यक्रम 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 तक के लिए आयोजित किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक रखी गई थी, जिसमें छात्रों को सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच रिपोर्ट करना था तो वहीं इसके अलावा दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 4.00 तक रखी गई थी, जिसके तहत छात्रों को 12 बजे से 1 बजे के बीच रिपोर्ट करना था। इसे लेकर साथ ही बताया कि, आंसर की जारी होने के बाद भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

लिखित परीक्षा में पास होने के बाद होगी ये दो प्रक्रियाएं

इस संबंध में, जेल प्रहरी परीक्षा की लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक दक्षता और दस्तावेजों का सत्यापन की प्रक्रिया जारी रहेंगी। वहीं आंसर की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को एमपीपीईबी की वेबसाइट पर दी हुई लिंक पर रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और परीक्षा की तारीख भरनी होगी। जिसके बाद दाहिने हाथ/ नीचे दिख रहे टैक्स्ट को भरकर सब्मिट बटन दबाना होगा। जिसके बाद आंसर की प्रस्तुत होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com