भोपाल: कांग्रेस प्रत्याशी का नाम भूलने पर नाथ को लेकर वीडी शर्मा का करारा तंज

भोपाल, मध्यप्रदेश: जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम भूलने को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज कसा है।
कांग्रेस प्रत्याशी का नाम भूलने पर नाथ को लेकर वीडी शर्मा का करारा तंज
कांग्रेस प्रत्याशी का नाम भूलने पर नाथ को लेकर वीडी शर्मा का करारा तंजDeepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना महामारी के संकट ने आम जनता को प्रभावित कर दिया है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की राजनीति में आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर सरकार और राजनेताओं के मध्य बयानबाजी जारी रहती है। इस बीच ही दमोह में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम भूलने को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज कसा है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने तंज कसते हुए कही बात

इस संबंध में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, कमलनाथ थक चुके हैं,कांग्रेस उनको आराम नहीं करने दे रही है। कांग्रेस कमलनाथ के साथ ज्यादती कर रही है। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सलाह देते हुए कहा कि, कमलनाथ को आराम करना चाहिए। साथ ही दमोह उपचुनाव पर बयान देते हुए वीडी शर्मा बोले कि, बीजेपी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी, टिकाऊ और बिकाऊ मुद्दा नहीं है केवल विकास मुद्दा होगा। 28 विधानसभा उपचुनाव से कांग्रेस को सबक लेना चाहिए, जनता कांग्रेस को आइना दिखा चुकी है।

कांंग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भी बोले थे प्रदेशाध्यक्ष शर्मा

इस संबंध में, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान देते हुए कहा था कि, संघ परिवार “वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना पर विश्वास करता है। संघ की कार्यप्रणाली में "विश्व का कल्याण" और "प्राणियों में सद्भावना" एकमात्र ध्येय होता है। आपने तो पूरी कांग्रेस पार्टी को केवल एक गांधी परिवार में सिमटा दिया। आपसे “परिवार” या “संघ” की परिभाषा की उम्मीद भी बेमानी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com