स्कूली छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी
स्कूली छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडीRE-Bhopal

Bhopal News: स्कूली छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर की रिश्तेदारों से अश्लील बातें

Crime News : सायबर थाना पुलिस ने आवेदन जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर डायरी शाजहांनाबाद थाने भेजी है।

हाइलाइट्स :

  • पीडि़ता की मां ने इस मामले में सायबर थाने में शिकायती आवेदन दिया।

  • सायबर सेल की जांच पर शाहजहांनाबाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

  • आरोपी ने अश्लील बातें और वीडियो भेजे

भोपाल। 17 साल की स्कूली छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अज्ञात आरोपी पीडि़ता के रिश्तेदारों से अश्लील बातें कर रहा था। पीडि़ता की मां ने इस मामले में सायबर थाने में शिकायती आवेदन दिया। आवेदन जांच के बाद सायबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जीरो पर प्रकरण दर्ज कर डायरी शाजहांनाबाद थाने भेजी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक शाहजहांनाबाद क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी स्कूली छात्रा है। बीते मई माह में किशोरी की मां ने सायबर थाने में लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया था कि किसी अज्ञात आरोपी ने उनकी बेटी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उसकी फोटो भी इस्तेमाल की गई। बेटी के फर्जी अकाउंट से सभी रिश्तेदार और मिलने वालों को मैसेज कर अश्लील बातें और अश्लील वीडियो भेजकर गाली-गलौज की जा रही है।

पिछले कई दिनों से यह सब होता आ रहा है। इससे मेरी बेटी बुरी तरह प्रताडि़त हो गई है। आवेदन में कहा गया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। लिहाजा सायबर थाना पुलिस ने आवेदन जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर डायरी शाजहांनाबाद थाने भेजी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com