#KisanHamaraHero ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, मुख्यमंत्री शिवराज ने कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: ट्विटर पर #KisanHamaraHero ट्रेंड हो रहा है जिसे लेकर ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित के लिए अपनी बात कही है।
#KisanHamaraHero ट्विटर ट्रेंड पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कही ये बात
#KisanHamaraHero ट्विटर ट्रेंड पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कही ये बातDeepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। साल के अंत के साथ वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक थमा नहीं है वहीं दूसरी तरफ देश समेत प्रदेश में कई मुद्दें सामने आते जा रहे हैं, इस बीच नए कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन अब तक समाप्त नहीं हुआ है जहां भाजपा सरकार द्वारा किसानों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दौरान ही ट्विटर पर #KisanHamaraHero ट्रेंड हो रहा है जिसे लेकर ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित के लिए अपनी बात कही है।

किसानों के हित के लिए बोले सीएम शिवराज

इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से किसानों के उत्थान और हित के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बात कही है। जिसमें कहा कि, हमारी सरकार किसानों के पसीने की पूरी कीमत देने के लिए दिन-रात आधारभूत ढांचों के विकास के लिए कार्य कर रही है। हर किसान की उन्नति ही हमारा ध्येय है। हम किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसानों ने गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन कर प्रदेश को गौरवान्वित किया और हमने यथोचित खरीदी की व्यवस्था व समुचित भुगतान कर उनके श्रम को सार्थक किया।

टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसानों को मिलेगा योजनाओं का लाभ - सीएम चौहान

इस संबंध में, सीएम शिवराज ने आगे कहा कि, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भाजपा सरकार कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे तौर पर मिल रहा है। अब वह दिन दूर नहीं है जब हमारा किसान विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। मध्य प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली और प्रगति का मजबूत स्तंभ हमारे अन्नदाता हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com