CM चौहान ने रेलमंत्री गोयल का किया धन्यवाद, 1 मार्च से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

भोपाल, मध्यप्रदेश: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धन्यवाद दिया है।
CM चौहान ने रेलमंत्री गोयल का किया धन्यवाद
CM चौहान ने रेलमंत्री गोयल का किया धन्यवादDeepika Pal -RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कई योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को बड़ी सौगात मिलती जा रही है। इस बीच ही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस का खजुराहो से 21 फरवरी से और ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का प्रतिदिन एक मार्च से संचालन किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धन्यवाद दिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस का खजुराहो से 21 फरवरी से और ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का प्रतिदिन एक मार्च से संचालन प्रारंभ करने का फैसला नागरिकों को राहत देने वाला और स्वागत योग्य है। उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के संचालन से नागरिकों का आवागमन सुगम होगा और प्रदेश पर्यटन को भी लाभ होगा। जिसके लिए मैं रेल मंत्री पीयूष गोयल जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं।

इन ट्रेनों के संचालन से मिलेगा फायदा

इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना संकट काल में बंद हुई सभी ट्रेनों को स्पेशल बनाकर रेलवे द्वारा संचालन किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी कई ट्रेनें बंद रहने से रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से नागरिकों राहत मिलेगी। बताते चलें कि, कई ट्रेनें अब भी बंद रहने से कई लोग बसों या अन्य यातायात के साधनों से चलने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com