CM ने बांटे नियुक्ति पत्र
CM ने बांटे नियुक्ति पत्रRaj Express

Bhopal News: श्रम और सहकारिता विभाग में चयनित परीक्षार्थियों को CM ने बांटे नियुक्ति पत्र, दी शुभकामनाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश की 9 करोड़ जनता मेरा परिवार है और मैं सरकार भी परिवार की तरह ही चलाने का प्रयास करता हूँ।
Published on

हाईलाइट्स

  • श्रम और सहकारिता विभाग में चयनित परीक्षार्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र।

  • मध्यप्रदेश की प्रतिव्यक्ति आय पर बोले सीएम शिवराज।

  • प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि आर्थिक प्रगति का एक शुभ संकेत।

  • मध्यप्रदेश में विभिना विभागों में लगभग 60 हजार भर्तियां हो चुकी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आबकारी, श्रम एवं सहकारिता विभाग में चयनित हुए परीक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया है। इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश की 9 करोड़ जनता मेरा परिवार है और मैं सरकार भी परिवार की तरह ही चलाने का प्रयास करता हूँ।

मध्यप्रदेश की प्रतिव्यक्ति आय पर बोले सीएम शिवराज

आगे सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश में बढ़ी प्रति व्यक्ति आय पर कहा कि, मुझे बताते हुए खुशी है कि मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय जो कभी 2002-03 में 11 हजार रुपये हुआ करती थी, अब बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई है। प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय वृद्धि निश्चित ही आर्थिक प्रगति का एक शुभ संकेत है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में युवाओं के रोजगार और खाली पड़े पदों पर भर्ती करने के विषय में भी चर्चा की है। चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने अपने किए वादे को याद दिलाते हुए कहा कि, हमने 15 अगस्त को तय किया था कि 1साल में 1लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती करेंगे। हमारा अभियान निरंतर चल रहा है। हम लगभग 60 हजार भर्तियां कर चुके हैं। जिनमें से आप भी हैं। अभी नई आबकारी नीति हमने बनाई है और उसमें कई नये प्रावधान किये हैं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com