सीएम चौहान ने MP के विभिन्न धर्मगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर की चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह स्थल पर प्रदेश के सभी ज़िलों में विभिन्न धर्मगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की है।
सीएम चौहान ने MP के विभिन्न धर्मगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर की चर्चा
सीएम चौहान ने MP के विभिन्न धर्मगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर की चर्चाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना के मामले जहां बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा संक्रमण के स्तर को कम करने का प्रयास किए जा रहे हैं। इसे लेकर ही आज बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह स्थल पर प्रदेश के सभी ज़िलों में विभिन्न धर्मगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की है।

वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान सीएम ने कही बात

इस संबंध में, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं सभी धर्मगुरुओं से प्रार्थना करता हूँ कि वे समाज का मार्गदर्शन करें। सभी को मास्क लगाने के लिए गाइड करें और समाज को जागृत करें। मैं समस्त धर्मगुरुओं से कोरोना से लड़ने के लिए आशीर्वाद भी चाहता हूँ। साथ ही आगे कहा कि, मास्क न लगाना एक सामाजिक अपराध है। मास्क न लगाने से आप न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने आसपास के सभी लोगों के जीवन को खतरे में डालते हैं। इसलिए सभी से करबद्ध प्रार्थना करता हूँ कि मास्क ज़रूर लगाएँ। सरकार आपकी सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी लेकिन आप सभी को सरकार का सहयोग करना पड़ेगा। सहयोग केवल इतना ही चाहिए कि सभी मास्क लगाएँ, आपस में दूरी बनाकर रखें और समस्त गाइडलाइंस का पालन करें।

कोरोना टीकाकरण को लेकर सीएम ने कही बात

इस संबंध में, कोरोना के टीकाकरण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, टीकाकरण का अभियान मध्यप्रदेश में पूरी रफ्तार से जारी है। जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है, उन सभी नागरिकों से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप सभी टीका अवश्य लगवाएँ। यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा। हमने 'मैं कोरोना वॉलंटियर' अभियान प्रारम्भ किया है। वॉलंटियर्स लोगों को जागरुक करेंगे। जो लोग वॉलंटियर बनना चाहते वे 181 पर कॉल करें या @MP_MyGov पर रजिस्ट्रेशन करवाएँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com