सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक से 10,000 का ब्याज मुक्त ऋण किया वितरित, कही बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक से 10,000 का ब्याज मुक्त ऋण किया वितरित
सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक से 10,000 का ब्याज मुक्त ऋण किया वितरितSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां साल के अंत तक बना हुआ है वहीं संकटकाल के बीच प्रदेश की गति को रफ्तार देने के लिए शिवराज सरकार द्वारा प्रयास भी किए जा रहे हैं इस बीच ही आज राजधानी के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सीएम ने 20,000 पथ विक्रेताओं के खाते में 10,000 रू. का ब्याज मुक्त ऋण सिंगल क्लिक से वितरित किया। वहीं सीएम ने हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया है।

सीएम शिवराज ने कही ये बात

इस संबंध में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं मध्यप्रदेश में लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाने के लिए प्रयासरत हूं, ताकि मेरे अधिक से अधिक भाई-बहन, बेटे-बेटी आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही कहा कि, तीन साल के अंदर आजीविका मिशन की बहनें नई ऊँचाई छूएँगी। जहां हम एक नया मध्यप्रदेश गढ़ेंगे। मैं आप सभी के परिवार का ही सदस्य हूँ, आपकी आँखों में आँसू नहीं देख सकता हूँ। आगे कहा कि, कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा तो हमारे पथ विक्रेताओं का काम ठप हो गया। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी पथ विक्रेता ऋण योजना बनाई। गाँव के पथ विक्रेताओं को भी ऐसी योजना का लाभ मिलना चाहिए इसलिए योजना बनाई गई है।

योजना के तहत मिलेगी यह सुविधा

इस संबंध में आगे अपनी बात रखते हुए सीएम ने कहा कि, जहां ज़रूरत पड़ने पर गरीब विक्रेता सूदखोरों से ऊंची दरों पर ऋण लेते हैं। जिसके लिए बाद में उन्हें परेशान किया जाता है। हमने उन्हें इसी समस्या से उबारने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना बनाई है। इससे उन्हें बिना ब्याज़ का रु. 10,000 का ऋण उपलब्ध होगा। योजना के अंतर्गत अगर विक्रेता ईमानदारी से रु. 10,000 का ऋण चुका देंगे तो उन्हें रु. 20,000 का ऋण मिलेगा, उसे चुकाने पर और भी अधिक राशि का ऋण मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com