CM ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों से की मुलाकात
CM ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों से की मुलाकातSocial Media

CM ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों से की मुलाकात,हुई चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान नई दिल्ली पहुंचे, जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों से मुलाकात की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ कई योजनाओं पर कार्य शुरू हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ आज यानि सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नई दिल्ली पहुंचे, जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों से मुलाकात की। जिस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस मुद्दे पर कही बात

इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर भिंड में सैनिक स्कूल खोलने का अनुरोध किया है। जिसे लेकर रक्षा मंत्री से सहमति मिली है जिसके साथ स्कूल स्वीकृत भी हो गया है। साथ सीएम ने बताया कि, स्कूल का भवन इतनी जल्दी नहीं बन सकता है इसलिए आग्रह किया है कि जब तक भवन बने, तब तक किसी निजी भवन में स्कूल चलाने की अनुमति दें, उन्होंने कहा है कि इस पर वे जल्द ही फैसला करेंगे।

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर और हर्षवर्धन से की मुलाकात

इस संबंध में, सीएम शिवराज ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सौजन्य भेंट की। जहां बताया कि, मैंने प्रकाश जी से सिंगरौली में कोल ब्लॉक के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस और पन्ना स्थित एनएमडीसी हीरा खदान की लीज़ के संबंध में चर्चा की। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी से भेंट की और कोरोना काल में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं कोरोना के वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति से उन्हें अवगत कराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com