भोपाल: सीएम शिवराज ने दांडी मार्च के सभी सत्याग्रहियों को किया सादर नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानि 12 मार्च को भारत में शुरू हुई थी ऐतिहासिक दांडी यात्रा की शुरुआत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और समस्त सत्याग्राहियों को नमन किया है।
सीएम ने दांडी मार्च के सभी सत्याग्रहियों को किया नमन
सीएम ने दांडी मार्च के सभी सत्याग्रहियों को किया नमनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज यानि 12 मार्च की तारीख भारत के राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में बहुत अहम है, आज ही के दिन महात्मा गांधी ने भारत की आजादी के लिए सविनय अवज्ञा आंदोलन का आगाज करते हुए दांडी यात्रा की शुरुआत की थी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और समस्त सत्याग्राहियों को नमन किया है।

सीएम शिवराज ने कहा-

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा- "दांडी मार्च यात्रा का हमारे भारत की आज़ादी के आंदोलन में अपना एक विशिष्ट महत्व है" वर्ष 1930 में आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ी सरकार के अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की थी। मैं बापू और दांडी मार्च के समस्त सत्याग्रहियों के चरणों में नमन करता हूँ।

दांडी कूच दिवस आधुनिक भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। अंग्रेजों के बनाये काले कानून के विरोध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्चयात्रा ने समस्त भारत को आजादी की लड़ाई में एक नई दिशा दिखाई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा-

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि 1930 में आज ही के दिन अंग्रेजों के क्रूर नमक कानून के विरोध में गांधी जी ने साबरमती आश्रम से ऐतिहासिक दांडी नमक सत्याग्रह की शुरुआत की जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाकर रख दी। इस आंदोलन ने स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। दांडी मार्च के सभी सत्याग्रहियों को नमन।

आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह के लिए दांडी यात्रा शुरू कर अंग्रेजी हुकूमत को हिला दिया था, इस नमक सत्याग्रह को 91 साल पूरे हो रहे हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि 12 मार्च से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की, देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 हफ्ते पहले 12 मार्च से अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com