#MafiamuktMP अभियान के तहत माफियाओं पर सरकार के सख्त कदम, सीएम ने कही बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: माफिया मुक्त प्रदेश के तहत माफियाओं पर बड़ी- बड़ी कार्रवाई की जा रही हैं। इस मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात कही है।
#MafiamuktMP अभियान के तहत माफियाओं पर सरकार के सख्त कदम
#MafiamuktMP अभियान के तहत माफियाओं पर सरकार के सख्त कदमSyed Dabeer Hussain-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। साल के अंत के साथ वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक थमा नहीं है वही दूसरी तरफ देश समेत प्रदेश में कई मुद्दे सामने आते जा रहे हैं इस बीच कई मुद्दों पर जहां सरकार सख्त रूख अपना रही है वहीं माफियाओं के गढ़ों को भी ध्वस्त करने का बीड़ा सरकार ने उठाया है। जिसके चलते ही माफिया मुक्त मध्यप्रदेश के तहत माफियाओं पर बड़ी- बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात कही है।

माफिया मुक्त प्रदेश के तहत सीएम ने रखी बात

इस संबंध में, अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर माफिया मुक्त मध्यप्रदेश के तहत अपनी बात रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अपराधी समाज के लिए नासूर होते हैं। ये सभ्य समाज की प्रगति, खुशहाली में बाधक होते हैं। हम इन्हें अपने मध्यप्रदेश में बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से भी ज्यादा कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है। साथ ही कहा कि, गलत काम करने वाले जल्दी सचेत हो जाए नहीं तो अब प्रदेश के गुंडों, बदमाशों, माफियाओं की खैर नहीं। हमारी सरकार इन्हें यथोचित दण्ड देगी।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए कही बात

इस संबंध में, कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस शासन के समय अपने बिलों से बाहर आये गुंडे-बदमाशों को ठिकाने लगाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही अपराधियों को संजीवनी बूटी मिल गई थी। मध्यप्रदेश अपराध प्रदेश में तब्दील होता जा रहा था। कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त सभी प्रकार के अपराधियों का नेटवर्क ध्वस्त कर उन्हें समाप्त करने का अभियान ज़ोरों पर है। अपराधी मध्यप्रदेश छोड़ दें, नहीं तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही कहा कि, जल्द ही मध्यप्रदेश गुंडे-बदमाशों से मुक्त होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com