बाबरी केस पर आए फैसले के बाद CM शिवराज का बयान जारी, कहा - सत्य की हुई जीत

भोपाल, मध्यप्रदेश: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर आए फैसले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान जारी किया है। जिसमें कहा कि, सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता है।
बाबरी केस पर आए फैसले के बाद CM शिवराज का बयान जारी
बाबरी केस पर आए फैसले के बाद CM शिवराज का बयान जारीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ कई मामलों पर सुनवाई और कार्यवाहियों का दौर जारी है इस बीच ही आज 28 साल बाद बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर आए फैसले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान जारी किया है। जिसमें कहा कि, सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कही ये बात

इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, सत्य परेशान हो सकता है, किंतु पराजित नहीं। आज एक बार फिर सत्य की जीत हुई है! भारतीय न्यायपालिका की जय। साथ ही कहा कि, अंतत: सत्य की विजय हुई। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जो हमारे संत, महात्मा, वरिष्ठ नेताओं पर झूठे आरोप लगाये थे, वो निर्मूल सिद्ध हुए हैं। विशेष अदालत के फैसले से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।

मंत्री का मिश्रा का भी आया बयान

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले से यही साबित हुआ है। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और संतों पर सभी आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित थे। यह फैसला ऐतिहासिक और स्वागतयोग्य है। सत्य मेव जयते।

आज बुधवार को आया मामले पर ये फैसला

इस संबंध में बताते चलें कि, अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर फैसला आया है जहां सीबीआई के विशेष जस्टिस एसके यादव लाल कृष्ण आडवाणी , मनोहर जोशी समेत 32 आरोपियों को बरी कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com