सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की टास्क समिति की ली बैठक
सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की टास्क समिति की ली बैठकSocial Media

सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की टास्क समिति की ली बैठक

भोपाल, मध्यप्रदेश: मंत्रालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की टास्क समिति की बैठक ली।

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर जहां अब धीमी पड़ने लगी है वहीं, अब जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है, इस बीच ही मंत्रालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की टास्क समिति की बैठक ली।

सीएम शिवराज सिंह ने बैठक के दौरान कही ये बात

इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि, मध्यप्रदेश में इस प्रकार की फसल बीमा योजना बनाई जाए, जिससे गरीब किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो। साथ ही, हर किसान को सुरक्षा कवच मिल सके। योजना फाइनेंशियली वर्केबल भी होनी चाहिए। जिस मौके पर कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव के.के. सिंह, प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास अजीत केसरी, प्रमुख सचिव मनोज गोविल मौजूद रहे।

बैठक में सीएम शिवराज के समक्ष एकीकृत मॉडल का हुआ प्रस्तुतीकरण

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष बैठक में फसल बीमा और आरबीसी 6 (4) के एकीकृत मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसके अंतर्गत प्रस्तावित किया गया कि किसान को विभिन्न प्रकार के जोखिम के कारण होने वाली फसल क्षति की प्रतिपूर्ति आरबीसी 6 (4) से की जाए और क्लेम की गणना उपरांत शेष राशि का भुगतान आरबीसी 6 (4) की राशि घटाकर किया जाए। क्लेम की गणना शत-प्रतिशत स्केल ऑफ फाइनेंस/कॉस्ट ऑफ कल्टिवेशन (Scale of finance/cost of cultivation) पर की जाए। इसमें फसल बीमा योजना पूर्ववत रहेगी और कृषकों का भुगतान जल्दी हो जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com