MP में संविदा हेल्थ वर्कर्स गए हड़ताल पर, थाली-शंख बजाकर किया प्रदर्शन

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर ताली, थाली बजाकर किया।
MP में संविदा हेल्थ वर्कर्स गए हड़ताल पर
MP में संविदा हेल्थ वर्कर्स गए हड़ताल परSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में सरकार के खिलाफ कई वर्गो द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है इस बीच ही आज मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर ताली, थाली बजाकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन राजधानी भोपाल समेत इंदौर और उज्जैन में किया गया।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने कही बात

इस संबंध में, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता एवं भोपाल जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने मामले को लेकर कहा कि, सरकार के खिलाफ हमारे संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन 17 मई से जारी है। लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए सरकार की अनदेखी ने हमें सोमवार से काम बंद हड़ताल पर जाने पर मजबूर कर दिया। इससे सेवाओं पर पड़नेे वाले प्रभाव एवं मरीजों को होने वाली असुविधाओं की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बता दें कि, भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में संविदा कर्मचारियों ने थाली और शंख बजाकर प्रदर्शन किया।

सरकार के समक्ष संविदा कर्मचारियों ने रखी ये मांग

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश सरकार के समक्ष संविदा कर्मचारियों की यह मांग है कि, सरकार 5 जून 2018 की नीति के अनुसार नियमित कर्मचारी के वेतनमान का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतनमान की फाइल वित्त विभाग से स्वीकृत कराकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से तत्काल आदेश जारी कराएं। जिसके तहत आगे सभी निष्कासित एवं सपोर्ट कर्मचारी जिन्हें आउट सोर्स एजेंसी में कर दिया गया है। उनकी तत्काल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में वापसी की जाए और नियुक्ति दी जाए। बताते चलें कि, प्रदर्शन में हड़ताल में आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, एनएनएम, डाटा मैनेजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टीबी कर्मचारी, बीसीएम आदि शामिल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com