Nursing Students Protest
Nursing Students ProtestSocial Media

Bhopal: नर्सिंग छात्र-छात्राओं की 3 सालों से परीक्षा नहीं होने और घोटाले के विरोध में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज राजधानी भोपाल (Bhopal) में धरना प्रदर्शन हो रहा है, जानिए क्यों प्रदर्शन कर रहे है नर्सिंग स्टूडेंट्स (Nursing students)...

हाइलाइट्स:

  • आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हो रहा प्रदर्शन

  • भोपाल शहर में नर्सिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शन

  • जेपी हॉस्पिटल से राजभवन की ओर बढ़े स्टूडेंट्स

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में राजनीतिक घमासान के बीच प्रदर्शन की लहर तेज हो गई है। इसी बीच आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में धरना प्रदर्शन हो रहा है। जानिए क्यों प्रदर्शन कर रहे है नर्सिंग स्टूडेंट्स(Nursing students)...

नर्सिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शन:

बता दें, नर्सिंग स्टूडेंट्स की 3 सालों से परीक्षा नहीं होने और नर्सिंग घोटाले का विरोध में स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार सुबह से ही रेडक्रॉस हॉस्पिटल के पास शिवाजी चौराहे और जेपी हॉस्पिटल में सैकड़ों स्टूडेंट्स जुट गए।

नर्सिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शन
नर्सिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शनSocial Media

NSUI के नेतृत्व में प्रदर्शन

मिली जानकारी के मुताबिक, वे NSUI के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे हैं। नर्सिंग स्टूडेंट्स जेपी हॉस्पिटल से राजभवन की ओर बढ़े ऐसे में पुलिस के रोकने पर बीच रोड पर ही धरने पर बैठ गए। बता दें, चिकित्सा शिक्षा विभाग की लापरवाही और नर्सिंग घोटाले की वजह से मध्यप्रदेश के लाखों नर्सिंग स्टूडेंट्स का भविष्य अंधकारमय में जिसको लेकर एनएसयूआई मेडिकल विंग नर्सिंग छात्र छात्राओं के साथ शिवाजी नगर चौराहे से राजभवन तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें, फरवरी में भोपाल में नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले सामने जमकर हंगामा किया था छात्रों ने बंगले का घेराव कर इस्तीफे तक की मांग कर दी थी इस दौरान जब छात्र धरने पर बैठ गए थे। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज में 3 साल से परीक्षा नहीं हुई है इससे नाराज छात्रों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बंगले का रुख किया और बंगले का घेराव कर लिया था छात्र समय पर परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com