73वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू, हुई फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

भोपाल, मध्यप्रदेश: लाल परेड ग्राउंड में डमी सीएम की मौजूदगी में फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल हुई, डीजीपी विवेक जौहरी और कमिश्नर कियावत ने लिया तैयारियों का जायजा।
73वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू
73वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरूSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में व्याप्त महामारी कोरोना का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं संक्रमण काल के बीच आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं, तो वहीं आजादी दिवस को लेकर सरकार ने निर्देश दिए थे कि प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में डमी सीएम की मौजूदगी में फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल हुई।

डीजीपी विवेक जौहरी और कमिश्नर कियावत ने लिया तैयारियों का जायजा

इस संबंध में, कोरोना संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता समारोह मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्य में 15 अगस्‍त को लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्‍टेडि‍यम में आयोजित होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई है। जिसकी तैयारियों का जायजा आज गुरुवार को पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी स्पेशल डीजी एसएएफ विजय यादव एवं कमिश्‍नर कवीन्‍द्र कियावत ने लिया। जहां जौहरी की मौजूदगी में फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल हुई। जिसमें डमी सीएम के रूप में 7वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने भूमिका निभाई।

संक्रमण के कारण स्काउट गाइड और एनसीसी की नहीं होगी परेड

इस संबंध में, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच इस बार स्कूली बच्चों की स्काउट गाइड और एनसीसी की परेड नहीं होगी। वहीं इसके अलावा मुख्य गैलरी में भी केवल 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही स्टेडियम में अतिथियों के आने-जाने और सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com