अब यात्रियों का सफर होगा महंगा
अब यात्रियों का सफर होगा महंगाDeepika Pal-RE

भोपाल : अब यात्रियों का सफर होगा महंगा, किराया बोर्ड लेे सकता है बड़ा फैसला

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी सहित प्रदेश में संचालित प्राइवेट यात्री बसों का किराया 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल में कई मुद्दों पर खबरें सामने आती जा रही है इस बीच ही राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में संचालित प्राइवेट यात्री बसों का किराया 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। जिस पर 18 सितंबर को मंत्रालय में किराया बोर्ड की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

फैसले के बाद यात्रियों को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

इस संबंध में बताते चलें कि, किराया बढ़ने से यात्रियाें काे महंगा सफर करना पड़ेगा। बस ऑनर्स एसोसिएशन ने परिवहन विभाग काे किराया बढ़ाने काे लेकर अपने तर्कों सहित मांग पत्र सौंपा है। इसमें 50 फीसदी तक किराया बढ़ाने की मांग की गई है। जिस मांग पर आने वाले एक दो दिन में होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा।

बस ऑनर्स एसोसिएशन ने दिया ये तर्क

इस संबंध में बताते चलें कि, हरदा रूट पर गत दिवस अपनी बस का संचालन शुरू करने वाले ऑपरेटर मंगल सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी गाड़ी को 6600 रुपए का डीजल भरवाने के बाद हरदा भेजा था। जब गाड़ी लौटी तो उन्हें 4400 रुपए मिले। वहीं वर्तमान में 730 में से अब तक 170 बसों का ही संचालन हो रहा है। उनमें भी यात्रियों की कमी चल रही है और बस ऑपरेटरों को भी घाटा हो रहा है। जिसके चलते बसों का किराया बढ़ाने के लिए मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com