यहां जमा होगा शहर से निकला फ्रेश कचरा
यहां जमा होगा शहर से निकला फ्रेश कचराIrshad Qureshi

Bhopal : यहां जमा होगा शहर से निकला फ्रेश कचरा

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी से निकलने वाले फ्रेश कचरे को अलग ही जमा किया जाएगा। इसके लिए आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट में जगह क्लीयर की जा रही है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी से निकलने वाले फ्रेश कचरे को अलग ही जमा किया जाएगा। इसके लिए आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट में जगह क्लीयर की जा रही है। गुरूवार को नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी अधिकारियों के साथ लैण्डफिल साईट पहुंचे, जहां उन्होंने लैण्डफिल साईट में जमा पुराने कचरे का जल्द निष्पादन कर साईट क्लीयर करवाने को कहा। वहीं फ्रेश कचरे के लिए लैण्डफिल साईट में सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

दरअसल पूरे 5 साल से आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट में पूरे शहर का कचरा जमा हो रहा है। हालांकि प्लानिंग के मुताबिक लैण्डफिल साईट में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट लगना था। लेकिन समय पर यह प्लांट न लगने के कारण 5 सालों में कचरे के पहाड़ बन गए। अब धीरे-धीरे इन पहाड़ों को खत्म किया जा रहा है। हाल ही में नगर निगम ने करीब 7 एकड़ एरिया को क्लीयर किया है। इस क्लीयर वाली जगह पर आधुनिक प्लांट लगने वाले हैं। वहीं अब निगम दूसरी साईट को भी क्लीयर करने जा रहा है, यहां शहर से निकलने वाले फ्रेश कचरे को रखा जाएगा। हालांकि पहले आदमपुर में मिक्स कचरा जाता था, लेकिन इस पर अब पूरी तरह पाबंदी लग चुकी है। सेग्रीगेट होने के बाद ही कचरा लिया जाता है।

कमिश्नर ने लिया जायजा :

गुरूवार को नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी अधिकारियों के साथ आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट पहुंचे, जहां उन्होंने कचरे के निष्पादन प्रक्रिया के साथ ही आरडीएफ परिवहन को लेकर जानकारी ली। कमिश्नर ने आरडीएफ परिवहन की गति को और बढ़ाने, लैण्डफिल साईट पर एकत्र प्लास्टिक अपशिष्ट को हटाने, विंडो प्लेटफार्म को व्यवस्थित करने और एमआरएफ एरिया को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने पुराने डम्प कचरे का निष्पादन तेज करने व फ्रेश कचरे का निष्पादन करते हुए लैण्डफिल साईट पर आने वाले नए कचरे के डम्पिंग स्थल को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com