राज्यपाल ने सांची, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के प्रभारी किये नियुक्त
राज्यपाल ने सांची, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के प्रभारी किये नियुक्तRE-Bhopal

Bhopal News: राज्यपाल ने सांची और छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के प्रभारी किये नियुक्त

Bhopal News: राज्यपाल ने बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, साँची के कुलपति का प्रभार प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग को सौंपा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय (Raja Shankar Shah University) , छिंदवाड़ा और साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, साँची के कुलपतियों के कार्यों के संपादन के लिए प्रभारी की व्यवस्था की है। राज्यपाल ने बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय (Buddhist-Indian University of Knowledge Studies), साँची के कुलपति का प्रभार प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग (Madhya Pradesh Government Culture Department) को सौंपा है। इसी तरह राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा कुलपति का प्रभार क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर डॉ. लीला भलावी को सौंपा है। इस विश्वविद्यालय का प्रभार अभी तक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर (Rani Durgavati University Jabalpur) के कुलपति के पास था।

पिछले दिनों प्रदेश सांची विश्वविद्यालय की कुलपति नीरजा गुप्ता (Vice Chancellor Neerja Gupta) ने शासन को अपना त्यागपत्र भेजा था। नीरजा गुप्ता को गुजरात के राजभवन (Gujarat Raj Bhavan) द्वारा गुजरात विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर नियुक्त किया गया था। नीरजा गुप्ता ने साल 2021 में सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की कुलपति का पदभार ग्रहण किया था। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उन्हें सांची विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था। सांची विश्वविद्यालय में नियुक्त होने से पहले नीरजा गुप्ता गुजरात अहमदाबाद के खानपुर स्थित भारतीय विद्या भवन के आरए कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में प्रोफेसर व प्राचार्य के पद पर सेवाएं दे रही थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com