राजधानी के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार, मामले आए

मध्यप्रदेश की राजधानी में सबसे बड़े बने हॉट स्पॉट जहांगीराबाद, मंगलवारा और ऐशबाग क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, संक्रमित मरीजों का मिलना है जारी।
राजधानी के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार
राजधानी के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में संक्रमण की बढ़ती रफ्तारSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में सबसे बड़े बने हॉट स्पॉट जहांगीराबाद, मंगलवारा और ऐशबाग क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इन क्षेत्रों से रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है। रविवार को भोपाल जिले में 38 नए करोना संक्रमित मरीजों में से 17 मरीज इन तीनों क्षेत्रों से पाए जाने वाले जहांगीराबाद के 8, मंगलवारा के 4 और ऐशबाग के 5 मरीज शामिल हैं।

जहांगीराबाद में मरीजों की संख्या 284 पहुंची

मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद में अब 284, मंगलवारा क्षेत्र में 77 तथा ऐशबाग क्षेत्र में 56 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इधर, रेड जोन में शामिल हुआ जाटखेड़ी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। जाटखेड़ी में कोरोना एक किराना दुकानदार से फैला है। उस किराना दुकान से जिस-जिस व्यक्ति ने भी सामान खरीदा वे कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। इधर, 38 कोरोना संक्रमित मरीजों में दो डॉक्टर और एक नर्स भी शामिल हैं। चरक अस्पताल की एक नर्स हैं। बीते दिनों चरक अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज के पहुंचने के बाद वह नर्स उसके संपर्क में आ गई थी। जैसे ही प्रबंधन को मरीज में कोरोना के संक्रमण दिखे थे, तत्काल उस मरीज को हमीदिया भेज दिया गया था।

दो पुलिस के परिवार के सदस्य भी संक्रमित

कोरोना संक्रमण की चपेट में पुलिस और उनके परिवार के लोग भी आ रहे हैं। रविवार को 25 वीं बटालियन एसएएफ भदभदा रोड में रहने वाली महिला और 67 पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकला है।

3 से 16 वर्ष तक के 10 बच्चे भी चपेट में

बता दें कि, 38 कोरोना संक्रमित मरीजों में 10 बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इनमें एक ही परिवार के 4 बच्चे तथा अन्य कॉलोनियों में रहने वाले 6 बच्चे शामिल हैं, जो 10 से16 वर्ष के हैं। इसी तरह फतेहगढ़ क्षेत्र में बनी मिडटाउन हाईट्स बिल्डिंग में रहने वाले एक डॉक्टर परिवार के 10 सदस्य एक साथ कोरोना संक्रमित निकले हैं। परिवार में सबसे कम उम्र का 3 वर्ष की बालक है, वहीं 75 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। पूरा परिवार कोरोना की चपेट में कैसे आया इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों तक को नहीं है।

जहांगीराबाद से शिफ्ट के बाद भी लोग हो गए संक्रमित

जहांगीराबाद क्षेत्र से क्वारेंटाइन सेंटरों में शिफ्ट किए गए लोगों में से दो मरीज संक्रमित निकले हैं। ये दोनों मरीज आरजीपीवी के हॉस्टल में क्वारेंटाइन में थे। इन दोनों मरीजों को चिरायु में शिफ्ट कर दिया गया है।

यह भी हैं कोरोना संक्रमित

आपको बता दें कि, शहर के अहाता रूस्तम खां श्यामला हिल्स क्षेत्र में 60 वर्षीय महिला कोरोना की चपेट में आई हैं। इसी तरह भानपुर कलां क्षेत्र की 52 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव निकली हैं। द्वारकाधाम जेल रोड क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए। सुभाष नगर क्षेत्र में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है नारियलखेड़ा क्षेत्र के म नं. 42 में रहने वाले 11 वर्षीय किशोर कोरोना की चपेट में आए। सेमरा गेट चांदबड़ क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित निकली हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com