भोपाल: इंडियन गैस सिलेंडर वाहन चालक के साथ मारपीट के बाद कई ड्राईवर धरने पर

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के भौंरी बोटलिंग प्लांट पर इंडियन गैस सिलेंडर वाहन चालक के साथ मारपीट की घटना पर ड्राईवरों ने हड़ताल की है।
इंडियन गैस सिलेंडर वाहन चालक के साथ मारपीट के बाद कई ड्राईवर धरने पर
इंडियन गैस सिलेंडर वाहन चालक के साथ मारपीट के बाद कई ड्राईवर धरने परSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक के बाद एक अप्रत्याशित घटनाओं के साथ कई मुद्दे सामने आते जा रहे हैं तो वहीं कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है इस बीच ही राजधानी के भौंरी बोटलिंग प्लांट पर इंडियन गैस सिलेंडर वाहन चालक के साथ मारपीट की घटना पर ड्राईवरों ने हड़ताल की है।

दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की

इस संबंध में, इंडियन गैस सिलेंडर वाहन चालकों ने ड्राइवर के साथ मारपीट के मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि, लालघाटी चौराहे पर पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की गई थी। इसलिए इस मामले को लेकर वाहन चालकों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बताते चलें कि, ड्राईवरों के छोड़े जाने तक और परमिशन मिलने तक ड्राईवरों ने काम बंद कर दिया है।

क्या था पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के भौंरी बोटलिंग प्लांट क्षेत्र का है। जहां खाली गैस सिलेंडर से भरी वाहन 407 करोंद से लेकर ड्राइवर भौंरी प्लांट आ रहे थे। बताया जा रहा है कि, एक वाहन में 4 ड्राइवर बैठे थे। उसी दौरान वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी बात को लेकर ड्राइवरों से मारपीट की थी। जिसके बाद से ही वाहन चालकों ने रोष व्यक्त किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com