सरकार की पहल के तहत सांची पार्लरों पर मिलेगा सामान
सरकार की पहल के तहत सांची पार्लरों पर मिलेगा सामानSocial Media

घर में रहें सुरक्षित रहें के तहत कई को घर पहुंच सेवा से मिला सामान

मध्य प्रदेश में कोरोना से पनपे संकट की घड़ी में आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे, इन्हीं प्रयासों के तहत सरकार की पहल शुरू।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के कोरोना से उत्पन्न हुए संकट की घड़ी में आम जनता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इन्हीं प्रयासों के तहत राजधानी भोपाल में सभी सांची पार्लरों पर दूध के साथ किराना सामान उपलब्ध कराने की पहल की गई है।

किफायती दामों में मिलेगी सुविधा

इस सम्बन्ध में, ऑन लाइन आर्डर पर 8 हजार 500 से अधिक होम डिलेवरी के द्वारा लोगों को फल सब्जी, किराना का समान उपलब्ध कराया गया। आम जनता के लिए सांची पार्लर पर 300 रुपए में तेल,आटा, दाल, चावल, शक्कर, चायपत्ती, नमक आदि सामानों की किट उपलब्ध है। जिला प्रशासन की पहल पर शहर के सभी सांची पार्लर ओपन कर गरीब जरूरतमंद और आम आदमी के लिए यह जनता किट उपलब्ध कराई गई है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश

जिसे कोई भी व्यक्ति सांची पार्लर से क्रय कर सकेगा। इस किट में आटे से लेकर सभी जरूरी सामान रखा गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार इन किट को क्रय कर सकता है। इसके साथ ही अन्य सामान रखने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

नगर निगम करेगी घर पहुंच सेवा

आम जनता को आसानी से सामान उपलब्ध हो सके और जो व्यक्ति ऑनलाइन समान नहीं मंगा सकता, उनके लिए यह व्यवस्था एक बेहतर विकल्प रूप में उपलब्ध कराई गई है। भोपाल जिले में विगत कई दिनों से पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा के बाद आम जनता को किराना सामान और दूध, दवाई, फल-सब्जी के लिए परेशान ना होना पड़े, इसके लिए ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं। नगर निगम द्वारा कालोनियों में सब्जी की गाड़ियां भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आम व्यक्तियों को आसानी से सब्जियां भी उपलब्ध हो सकेंगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डीके वर्मा ने बताया कि होम डिलीवरी पहले की तरह चालू है और अब एक नई व्यवस्था भी की जा रही है, जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित किराना दुकानों पर कोई भी व्यक्ति फोन से ऑर्डर कर सकेगा और वह व्यापारी संबंधित सामान को उपलब्ध कराएगा। इसके लिए किराना व्यापारियों को सूचित किया जा चुका है किराना व्यापारी अपने आसपास के सभी आम आदमी को अपनी दुकान के नंबर उपलब्ध कराएगा, व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से ऑर्डर बुक करेगा जिनकी डिलेवरी संबंधित किराना दुकान व्यापारी द्वारा की जाएगी। व्यापारी द्वारा तेल, तूअर दाल, चावल, शक्कर, आटा, चायपत्ती, नमक सहित अन्य दैनिक वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com