Bhopal : वेयर हाउस की दीवार के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत
Bhopal : वेयर हाउस की दीवार के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौतSocial Media

Bhopal : वेयर हाउस की दीवार के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी के खजूरी सड़क थाना इलाके में वेयर हाउस की दीवार गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा, दीवार के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत हो गई है।

हाइलाइट्स

  • घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है

  • वेयर हाउस की दीवार गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा

  • खुदाई करते समय JCB मशीन की टक्कर लगने से गिरी दीवार

  • दीवार के नीचे दबने से मासूम की मौत हो गई

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में आये दिन किसी न किसी वजह से हादसे के मामले सामने आ रहे हैं अब हाल ही में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के खजूरी सड़क थाना इलाके में निर्माणाधीन वेयर हाउस की दीवार के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत हो गई है।

कैसे हुआ ये हादसा :

ये हादसा भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी का है। भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में निर्माणाधीन वेयर हाउस की दीवार के नीचे दबने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन की टक्कर लगने से दीवार गिर गई। इसकी चपेट में बच्ची आ गई।

थाना प्रभारी ने बताया

मूलत: बिलकिसगंज के रहने वाले बलराम मजदूर हैं। इलाके के खोखरिया गांव में फर्टिलाइजर का वेयर हाउस बन रहा है, रविवार शाम करीब 6 बजे बलराम की 6 साल की बेटी नम्रता वेयर हाउस की दीवार में लगे नल पर पानी पीने गई थी। इसी बीच जेसीबी ने दीवार में टक्कर मार दी। इससे दीवार गिर गई। बच्ची दीवार में दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं, इस मामले में पुलिस ने जेसीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई संध्या मिश्रा ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से घटना हुई है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि ध्यान भटकने से जेसीबी का बकेट दीवार से टकराया था।

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- ट्रैक्टर की टक्कर से भरभरा कर गिरी दीवार, तीन बच्चों की हुई मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com