मंत्री के आग्रह पर डॉक्टर ने वापस लिया इस्तीफा
मंत्री के आग्रह पर डॉक्टर ने वापस लिया इस्तीफाSocial Media

भोपाल: मंत्री चौधरी के आग्रह पर JP अस्पताल के डॉक्टर ने वापस लिया इस्तीफा

भोपाल, मध्यप्रदेश। जेपी अस्पताल में हंगामा होने पर आरोपों के बाद डॉक्टर ने इस्तीफा सौंप दिया था लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री की समझाइश के बाद डॉक्टर ने वापस लिया इस्तीफा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिवार वालों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया, राजधानी भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा होने पर डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की समझाइश के बाद डॉक्टर ने वापस इस्तीफा ले लिया है।

मंत्री चौधरी के कहने पर माने डॉक्टर, वापस लिया इस्तीफा :

मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव से फोन पर चर्चा हुई है, मरीज की मौत के बाद परिजनों के बदसलूकी से आहत होकर डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव ने त्यागपत्र दिया था, मैंने उनसे कहा कि काेरोना संकटकाल में डॉक्टरों की सेवाओं की बहुत जरूरत है। मेरा आग्रह है आप त्याग पत्र वापस ले लें, इसके बाद डॉ. श्रीवास्तव ने अपना इस्तीफा ले लिया।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

आज भोपाल के जेपी अस्पताल में कार्यरत डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री के आग्रह के बाद अपना त्यागपत्र वापस लिया है। डॉ. श्रीवास्तव जैसे अनेक कोरोना वारियर्स जिस सेवाभाव के साथ कार्य कर रहे हैं, उसकी व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती है। सीएम ने कहा- मैं डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव का पुनः स्वागत करता हूँ और सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि धैर्य रखें, संयम बरतें, हम मिल-जुलकर कोरोना को खत्म करेंगे।

ये है पूरा मामला

यह मामला बीते शनिवार का है जहां शुक्रवार को करीब 12.30 बजे भीम नगर निवासी तख्त सिंह शाक्य (40) को सांस लेने में दिक्कत होने पर जेपी अस्पताल लाया गया था। ऑक्सीजन लगाई गई थी। मरीज की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव थी। जिस मामले में परिजनों का आरोप है कि, डॉक्टर ने मरीज का ऑक्सीजन का मास्क भी हटा दिया, रात करीब 2.30 बजे मौत हो गई, परिजनों ने डॉक्टरों पर ऑक्सीजन का मास्क हटाने से मौत का आरोप लगाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com