लैब टेक्नीशियन की हड़ताल हुई खत्म
लैब टेक्नीशियन की हड़ताल हुई खत्मSocial Media

लैब टेक्नीशियन की हड़ताल हुई खत्म, लिखित आश्वासन के बाद कल से लौटेंगे काम पर

मध्यप्रदेश: प्रदेश में पिछले 20-25 दिनों से चल रही लैब टेक्नीशियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज समापन हो गया है।

मध्यप्रदेश। लैब टेक्नीशियन की हड़ताल की खबर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। लैब टेक्नीशियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज ख़त्म हो गई है। अपनी 13 सूत्रीय न्यायोचित मांगों को लेकर समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मप्र के बैनर तले अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे थे,जिस पर आज कुछ मांगो पर सहमति करके इस हड़ताल का समापन कर दिया गया है।

कल से कई कर्मचारी ख़ुशहाली के साथ काम पर लौट जायेंगे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि हड़ताल को खत्म कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद लिया गया निर्णय:

लैब टेक्नीशियन की हड़ताल अनिश्चितकालीन थी, किन्तु स्वास्थ्य विभाग के सचिव मोहम्मद सुलेमान से वार्ता करने के बाद हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को ख़तम करने का निर्णय लिया। दरअसल बीते दिन मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की मांगे सुनने और उनसे बात करने वहां पहुंचे थे, उस दौरान उनकी 13 सूत्रीय मांगों में से कुछ मांगों पर सहमति बन गई है वहीं बाकी की बची हुई मांगों पर प्रस्ताव तैयार करके स्वास्थ्य विभाग के सामने पेश किया जाएगा।

लिखित आश्वासन के बाद लौटेंगे काम पर :

लैब टेक्नीशियन के हड़तालकर्मियों का कहना हैं कि, जिन मांगो पर सहमति हो गई हैं वो और जिन पर ज्ञापन सौपेंगे उन पर एक लिखित आश्वासन दे जिसके बाद कर्मचारी ने कल से काम पर लौटने का निश्चय किया है। हड़ताल कर्मियों को विशवास दिलाते हुए कहा हैं कि माँगो के विचार के लिए कमेटी बनी है, जो उनकी मांगो पर विचार कर उनको पूरा करेगी। बता दें कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य केंद्रों में जांच और रिपोर्ट प्राप्त करने आ रहे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

ये हैं हड़तालकर्मियों की 13 सूत्रीय मांगे :

  • ऑफीसर/मेडिकल लैब टेक्नीकल ऑफीसर

  • ग्रेड पे 2800 से 4200 करना

  • प्रमोशन चैनल

  • संविदा लैब टेक्नीशियनों का नियमितिकरण

  • टेक्नीशियन असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट का ग्रेड पे 2800

  • लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400

  • 70, 80, 90 प्रतिशत वेतन को 100 प्रतिशत वेतन 2 वर्ष की परीक्षा नियम पूर्व की तरह किया जाए

  • नियमित पदों की संख्या बढ़ाना एवं पूर्व रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती

  • लैब टेक्नीशियनों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएं

  • रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता

  • नॉन प्रेक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रेक्टिस एवं बेसिक जांचों के साथ लैब चलाने की अनुमति

  • लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुन: समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित हो

  • प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थायी रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर भर्ती की जाए

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com