कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हुए मानक अग्रवाल का सामने आया बयान, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। मानक अग्रवाल का सामने आया बड़ा बयान है, कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हुए मानक अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा कि इस मामले में सुरेश पचौरी की साजिश है।
मानक अग्रवाल का सामने आया बयान
मानक अग्रवाल का सामने आया बयानPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच सोमवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक अध्यक्ष भारत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बता दें कि इस बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता 6 साल के लिए निलंबित कर दी गई है।

अब सामने आया मानक अग्रवाल का बयान-

बता दें कि कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हुए मानक अग्रवाल का अब बयान सामने आया है, मानक अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास मुझे निष्कासित करने के अधिकारी नहीं है मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य हूँ!

कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हुए मानक अग्रवाल ने कहा-

बता दें कि कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हुए मानक अग्रवाल ने बयान देते हुए कहा कि इस मामले में सुरेश पचौरी की साजिश है, अग्रवाल ने कहा गोडसे का विरोध मैंने अकेला नहीं किया, कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया है, कार्रवाई मेरे खिलाफ नहीं बाबूलाल चौरसिया जो कि गोडसे समर्थक है उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए है।

वही मानक अग्रवाल ने आगे कहा कि वही लेटर मिलने के बाद इसकी जानकारी प्राप्त की तो चंद्रशेखर का कहना है कि कमलनाथ के असिस्टेंट मिगलानी के कहने पर सुरेश पचौरी ने चंद शेखर को बाहर करने के आदेश दिए हैं, सुरेश पचौरी सालों से मेरे खिलाफ षड्यंत्र से आए हैं, उसी के तहत आज मुझे कांग्रेस से बाहर करने की कोशिश की गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला :

बता दें कि मानक अग्रवाल ने हाल ही में हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया की कांग्रेस में शामिल होने पर विरोध किया था, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कमलनाथ जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गोडसे की विचारधारा के साथ हैं या गांधी जी की विचारधारा के साथ। जिस तरीके से उन्होंने अडानी और अंबानी की तारीफ पिछले दिनों में करी है उससे यह स्पष्ट होता है कि वह हमेशा से पार्टी की विचारधारा के विपरीत चले हैं l

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मानक अग्रवाल के इस ट्वीट को बेहद गंभीर माना, जिसके बाद 15 मार्च को जब प्रदेश अनुशासन समिति की बैठक हुई, तो उसमें इस ट्वीट को तो उसमें इस ट्वीट को अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ माना गया, जिसके बाद मानक अग्रवाल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com