हम संक्रमण को अब आगे नहीं बढ़ने देंगे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: सरकार नाइट कर्फ्यू को लेकर भी विचार बना रही है इस बीच ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग का बयान
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग का बयानSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कोरोना का संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है इसे लेकर जहां नियंत्रण रखने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार नाइट कर्फ्यू को लेकर भी विचार बना रही है इस बीच ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बयान में कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि, हमला लक्ष्य है कि हम संक्रमण को अब आगे नहीं बढ़ने देंगे। जनता से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाएं। सरकार नाइट कर्फ्यू पर विचार कर रही है इसे लेकर आज शाम होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा। साथ ही कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सही मायने में आप महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं और उनका सम्मान करते हैं तो विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ बने कानून का समर्थन करें।

पूर्व सीएम दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि, उनको किसानों का समर्थन तो नहीं मिल रहा है बल्कि उनका बहिष्कार हो रहा है। वह अपनी राजनीतिक जगह को तलाशने के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं। बताते चलें कि, कृषि कानून को लेकर विपक्ष पार्टी कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com