भोपाल: सांसद सिंधिया के साथ हुई मुलाकात के बाद बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह

भोपाल, मध्यप्रदेश: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मुलाकात की जिस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है।
सांसद सिंधिया के साथ हुई मुलाकात के बाद बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह
सांसद सिंधिया के साथ हुई मुलाकात के बाद बोले मंत्री भूपेंद्र सिंहSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश एक तरफ जहां वैश्विक महामारी की दूसरी लहर की चपेट से बाहर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनैतिक जगत से सियासी घमासान की खबरें तेज हैं इस बीच ही प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मुलाकात की जिस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सिंधिया से मुलाकात के बाद दिया ये बयान

इस संबंध में, प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सांसद सिंधिया से हुई मुलाकात के बाद बयान देते हुए कहा कि, सामान्य शिष्टाचार मुलाकात थी, हमारी पार्टी के नेता हैं, इसलिए सामान्य शिष्टाचार की भेंट थी, जिसमें विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई, विकास की दृष्टि से हमें और क्या करना चाहिए इन सब पर चर्चा हुई है। वही मंत्रियों से मुलाकात के राजनीतिक मायने क्या हैं इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, वे भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, नेता होने के नाते वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के यहां जा रहे हैं, यह तो पार्टी की परंपरा है, इसमें नया क्या है।वे तो हमेशा जब भी भोपाल आते है नेताओं से कार्यकर्ताओं से मिलने जाते है, इसमें कुछ भी नया नहीं है।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान देते हुए कही बात

इस संबंध में, भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान देते हुए कहा कि, बीजेपी में किसी व्यक्ति का दबदबा नहीं होता किसी गुट की पैठ नहीं होती केवल संगठन होता है। जैसा नड्डा जी ने कहा संगठन ही सेवा है हमें उसी आधार पर आगे चलना है। जो इसे नहीं अपनाएगा वह ज्यादा लंबा इस सेवा भाव संगठन में नहीं चल पाएगा। बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है यह अनुशासित पार्टी है और अनुशासन के आधार पर ही आगे चलती रहेगी।केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर बोले कि, मुझे जनसेवा से मतलब है और जनता के साथ जुड़ाव से मतलब है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com