भोपाल को जी-20 की एक बड़ी बैठक
भोपाल को जी-20 की एक बड़ी बैठकSocial Media

Bhopal : आज से पर्यावरण, नैतिक मूल्य और वैश्विक सुशासन पर मंथन करेंगे जी-20 के लिए मंत्री-विशेषज्ञ

भोपाल को जी-20 की एक बड़ी बैठक की मेजबानी का मौका मिला है। यहां जी-20 के तहत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जनवरी को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के सबसे बड़े और देश के सबसे स्वच्छ शहर में शुमार दो बड़े ग्लोबल आयोजन के बाद अब बारी राजधानी भोपाल की है। प्रदेश को जी-20 के तहत थिंक-20 की दो दिनी बैठक की मेजबानी मिली है। इस आयोजन के लिए राजधानी तैयार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिनी बैठक का 16 जनवरी को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10 बजे शुभारंभ करेंगे। इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली, नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय पर देश-विदेश से आए 300 से अधिक मंत्री, बुद्धिजीवी और विषय-विशेषज्ञ प्लेनरी एवं पेरेलल सेशन, राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस और क्लस्टर ब्रीफिंग में विचार-मंथन करेंगे। बैठक के पहले दिन 3 प्लेनरी सेशन, 10 पेरेलल सेशन और 2 ब्रीफिंग क्लस्टर होंगे।

यह जानकारी रविवार शाम को जी-20 चीफ को-ऑडिनेटर गवर्मेंट ऑफ इण्डिया हर्षवर्धन श्रृंगला ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि भारत को पहली बार जी-20 की अध्यक्षता मिली है। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न सत्रों में एथिक्स और साइंस तथा एथिक्स और फायनेंस पर भी चर्चा होगी। विभिन्न सत्रों में लगभग 300 प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें से 94 अंतर्राष्ट्रीय, भारत के विभिन्न प्रदेशों से 115 और लगभग 100 स्थानीय प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें 14 जी-20 देश, 3 साउथ एशियन देश बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका, 21 अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों के देश और 4 इजिप्ट, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया और सिंगापुर ऑफि शियल गेस्ट कंट्र्री के रूप में शामिल होंगे। साथ ही 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठन एशियन डेव्हलपमेंट बैंक, एडीबी इंस्टीट्यूट, अफ्रीकन यूनियन, बिल एण्ड मिलिंडा गेट्स फाउण्डेशन, जीआईजेड, ओईसीडी, यूएन, यूएनडीपी और यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यूनिसेफ के प्रतिनिधि यासूमासा किमोर ने बताया कि यूनिसेफ जी-20 में ग्लोबली सपोर्ट कर रहा है। पहले दिन उद्घाटन सेशन के मुख्य वक्ता एडीबीआई टोक्यो, जापान के डीन और सीईओ टेत्सुशी सोनोबे होंगे। प्रथम दिन 3 प्लेनरी एवं 10 पेरेलल सेशन होंगे

बैठक की जानकारी देते हुउ श्रृंगला ने बताया कि पहले प्लेनरी सेशन के बाद दो ब्रीफिंग क्लस्टर होंगे। फायनेंसिंग रेजिलिएंट इन्फ्रा-स्ट्रक्चर एण्ड सस्टेनेबल ट्रांजिक्शन विषय पर आधारित दूसरा प्लेनरी सेशन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के पूर्व डिप्टी गवर्नर श्यामल गोपीनाथ की अध्यक्षता में होगा। सायं 5 से 6.15 की अवधि में एसएआईआई, साउथ अफ्रीका की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रो. एलिजाबेथ सिडीरोपोलोस की अध्यक्षता में टुवर्ड्स इन्क्लूसिव जी-20 विषय पर तीसरा प्लेनरी सेशन होगा। शाम 4 से 5 बजे तक एथिक्स इन टेक्नालॉजी, विमेन एण्ड यूथ लेड डेव्हलपमेंट, ग्रीन एनर्जी एण्ड लॉजिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल ट्रांसफार्मेशन एवं गोईंग बियांड जीडीपी-वेलबीईंग मेजरमेंट विषय पर 5 पेरेलल सेशन होंगे। बैठक के बाद अतिथि भोपाल के ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण करेंगे और संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दूसरे दिन बैठक के बाद सांची जाएंगे :

दूसरे दिन 17 जनवरी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के समापन भाषण के साथ दो प्लेनरी सेशन एवं एक राउण्ड टेबल बैठक तथा एक वेलीडिक्ट्री सेशन होगा। इस दिन राजदूत अमर सिन्हा की अध्यक्षता में रोल ऑफ ट्राईएंगुलर कॉर्पोरेशन इन लोकेलाइजेशन ऑफ एसडीजीएस विषय पर बैठक का चौथा प्लेनरी सेशन होगा। बैठक के समापन के बाद जी-20 के थिंक 20 में शामिल देश-विदेश के प्रतिनिधि एवं मंत्री गण सांची दर्शन के लिए रवाना होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com