प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media

गृह मंत्री मिश्रा का बड़ा बयान, पत्थरबाजी समेत प्रदेश के कई मुद्दों पर बोले

भोपाल, मध्यप्रदेश: हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले शिवराज सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कई मुद्दों पर बयान सामने आए हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। नए साल की शुरुआत के साथ प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रभाव जहां कम होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ किसी ना किसी मुद्दें को लेकर नेताओं के बयान चर्चा में रहते हैं, इस बीच ही हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले शिवराज सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कई मुद्दों पर बयान सामने आए हैं, जिसमें पत्थरबाजी समेत माफिया पर सरकार की कार्यवाही को लेकर बात कही गई है।

मीडिया के समक्ष बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इस संबंध में, मीडिया के समक्ष पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि, जिस घर से पत्थर आएंगे, उसी के पत्थर निकाले जाएंगे।" यह सबक समाज में विध्वंस और खौफ फैलाने की सोच रखने वाले तत्वों को याद रखना होगा। प्रदेश में कानून का राज है। अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाली ताकतों से अब सख्ती से ही निबटा जाएगा।

गुटखा माफिया के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई

इस संबंध में आगे बयान देते हुए कहा कि, इंदौर पुलिस की कार्रवाई ड्रग माफिया पर करारी चोट है। इस सफलता के लिए इंदौर पुलिस के जांबाज अफसर और जवानों को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही कहा कि, प्रदेश में अब किसी भी तरह के माफिया को नहीं रहने दिया जाएगा। गुटखा माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, अखंड भारत की परिकल्पना को खंड-खंड करने का काम नेहरू-गांधी परिवार ने ही किया है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ.प्रणब मुखर्जी जी की किताब से अब यह और स्पष्ट हो गया है। नेहरू खानदान की तुष्टिकरण की नीति के कारण ही नेपाल का विलय भारत में नहीं हो पाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com