परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: व्यापमं (MPPEB) ने जेल प्रहरी भर्ती के ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना के संकटकाल के बीच सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे शिक्षित युवाओं के बड़ी खबर सामने आई है, जहां व्यापमं (MPPEB) ने जेल प्रहरी भर्ती के ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

11 दिसंबर में हुई थी पहले चरण की परीक्षा

इस संबंध में बताते चलें कि, विगत साल 2020 में जेल प्रहरी भर्ती कार्यक्रम की यह परीक्षा 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 के बीच हुई थी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से 24 जुलाई 2020 के बीच हुए थे वहीं, 228 से अधिक पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई थीं। बताते चलें कि, पहले चरण में सफल हुए छात्रों को प्रकिया के दूसरे चरण में अभ्यर्थियों का फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट होगा। इसके लिए परीक्षा मंडल इसकी तिथि और स्थान की घोषणा जल्द ही अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी करके करेगा।

ऐसे चेक कर सकते हैं जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के परिणाम

आपको बताते चलें कि, जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के पहले चरण के परिणाम आप वेबसाइट पर ऐसे देख सकते हैं -

-सबसे पहले व्यापमं की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं

- अब होम पेज पर ‘First Phase Result - Jail Department - Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2020’ लिंक पर क्लिक करें

- अब आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर देगा

- नए पेज पर अपना अप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि एंटर करके सबमिट कर दें

- अब व्यापमं जेल प्रहरी रिजल्ट- 20220 ओपन हो जाएगा

- इसे भविष्य के रेफरेंस के लिए डाउनलोड व प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com