झारखंड के बाेकारो से मंडीदीप पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
झारखंड के बाेकारो से मंडीदीप पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेसDeepika Pal-RE

भोपाल: झारखंड के बाेकारो से मंडीदीप पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, होगी सप्लाई

भोपाल, मध्यप्रदेश: बीती शाम झारखंड के बाेकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज बुधवार सुबह 9 बजे राजधानी के मंडीदीप स्टेशन पहुंची है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां संक्रमण के मामलों के साथ बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन के लिए मची हाहाकार की स्थिति से उबारने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही झारखंड के बाेकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज बुधवार सुबह 9 बजे राजधानी के मंडीदीप स्टेशन पहुंची है।

राजधानी को मिले 16 टन के दो सिलेंडर

इस संबंध में बताते चलें कि, इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस से राजधानी भोपाल को 16-16 टन ऑक्सीजन के दो टैंकर मिले। इससे पहले स्पेशल मालगाड़ी ने सागर के मकरोनिया में 3 और जबलपुर के भेड़ाघाट में 1 ऑक्सीजन टैंकर उतारा। भोपाल आए दोनों टैंकर मंडीदीप से सीधे अस्पतालों में भेजे जाएंगे। बता दें कि, यह ट्रेन प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाएगी, जिससे मरीजों को जीवन रक्षा में सहायता प्राप्त होगी।

प्रशासन ने ऑक्सीजन की आपूर्ति का तैयार किया शेड्यूल

इस संबंध में बताते चलें कि, राजधानी में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर जिला प्रशासन ने अब ऐसा शेड्यूल तय किया है कि हर चार घंटे में 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का एक टैंकर हमें प्राप्त होता रहे। अगर कहीं रुकावट नहीं होती है और समय पर ऑक्सीजन मिलती है तो कमी नहीं पड़ेगी। बताते चलें कि, राजधानी में  5 हजार मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, लेकिन इन्हें लगने वाली ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com