भोपाल:जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी यात्री बसे,परिवहन मंत्री राजपूत का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज सिंह ने ट्रांसपोर्टरों का टैक्स जल्दी ही निपटाने का फैसला किया है। साथ ही जल्द ही योजना बनाकर बसों को चलाया जाएगा।
जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी यात्री बसे
जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी यात्री बसेSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना ने जहा तहलका मचा कर रख दिया है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच 5 महीने के बाद भी बसों के पहिए अभी भी थमे हुए हैं जहां बसों के संचालन को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है। जहां मंत्री राजपूत ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह से बात हुई है जिन्होंने ट्रांसपोर्टरों का टैक्स जल्दी ही निपटाने का फैसला किया है। साथ ही जल्द ही योजना बनाकर बसों को चलाया जाएगा।

मंत्री राजपूत ने अपने बयान में दी जानकारी

इस संबंध में, मंत्री राजपूत ने बयान देते हुए बताया कि, बस बंद हैं जिससे ओवरलोडिंग हो जाती है जिस पर सुबह ही शिवराज सिंह ने हल निकलेगा और जल्द ही बस चलेंगी। इसके साथ ही बताया कि, प्रदेश में कमांड कंट्रोल सेंटर खोले जाएंगे जिसके साथ ही ड्राईविंग सेंटर के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। लोकेशन पता करने के लिए ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करने के साथ ही कुशल चालक के लिए अगले माह से कमांड कंट्रोल सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है।

50 फीसदी के साथ ही संचालित होंगी बसें

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, बसों का संचालन होने से निर्धारित रूट पर केवल 50 फीसदी के साथ ही बसों का संचालन होगा जहा जिस रूट पर 15 से 20 बसें चलती थी वहां अब केवल 10 बसें ही चलेंगी। बसों के संचालन से कई जिलों को फायदा मिलेगा। ट्रेनों का संचालन नहीं होने से कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com