भोपाल : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शर्मा ने सरकार को घेरा, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर बयान जारी किए हैx।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शर्मा ने सरकार को घेरा
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शर्मा ने सरकार को घेराSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत से राजनेताओं के बीच कई मुद्दों पर बहसबाजी का दौर जारी रहता है इस बीच ही प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर बयान जारी किए हैं। जहां सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कोरोना महामारी के बीच भारी भ्रष्टाचार चल रहा है।

हर दिन नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं कोरोना के मामले

इस संबंध में, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ते जा रहे हैं महामारी लगातार फ़ैल रही है। जिस पर सरकार अपना दायित्व निभाने की बजाय जनता पर छोड़ रही है। जिससे स्थिति बिगड़ती जा रही है।

सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर दिया बयान

इस संबंध में, शिवराज सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर उठ रहे मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि, जो चावल पशु नहीं खा सकते वह जनता को परोसा जा रहा है। इस का टेस्ट स्वयं केंद्र सरकार ने कराया है। इसके साथ ही नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल साहू को लेकर कहा कि, मंत्री को इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी इसलिए पूर्व कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में मंत्री नहीं बनाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com