भोपाल: रैलिंग पर बैठा व्यक्ति फिसलकर तालाब में गिरा, FRV स्टॉफ ने बचाई जान

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब से हादसे की खबरें सामने आई हैं, रैलिंग पर बैठा व्यक्ति फिसलकर तालाब में जा गिरा, FRV स्टॉफ ने त्वरित कार्रवाई कर बचाई जान।
रैलिंग पर बैठा व्यक्ति फिसलकर तालाब में गिरा
रैलिंग पर बैठा व्यक्ति फिसलकर तालाब में गिराRaj Express

हाइलाइट्स :

  • हादसे का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का

  • रैलिंग पर बैठा एक व्यक्ति फिसलकर तालाब में जा गिरा

  • राहगीरों ने डायल 100 को फोन लगाकर दी सूचना

  • एफआरवी स्टॉफ ने त्वरित कार्रवाई कर बचाई जान

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में कोरोना संकट के बीच भी हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है इस बीच राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड स्थित तालाब से हादसे की खबरें सामने आई हैं, मिली जानकारी के अनुसार तालाब किनारे वीआईपी रोड की रैलिंग पर बैठा व्यक्ति अचानक फिसलकर तालाब में जा गिरा, ऐसे बचाई गयी जान।

जानिए पूरी घटना :

बता दें मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि एक व्यक्ति तालाब किनारे रैलिंग पर बैठा हुआ था, तभी अचानक बैलेंस बिगड़ने से व्यक्ति तालाब में जा गिरा, तभी तुंरत राहगीरों ने डायल 100 को फोन लगाकर सूचना दी, हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल एफआरवी स्टॉफ वहां पंहुचा।

एफआरवी स्टॉफ ने त्वरित कार्यवाही कर बचाई जान :

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के थाना तलैया पुलिस की डायल 100 एफआरवी-14 को आज सुबह 5:23 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बड़े तालाब में डूब रहा है, सूचना पर एफआरवी स्टॉफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर सकुशल निकाल कर जान बचाई, बता दें कि अगर सही समय पर राहगीर नहीं देखते तो बड़ी घटना हो सकती थी।

सराहनीय कार्य में इन पुलिसकर्मियों की रही भूमिका :

इस संबंध में बताते चलें कि भोपाल के थाना तलैया पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है, उक्त सराहनीय कार्य में आरक्षक शिवप्रताप एवं पायलट विक्रम सिंह की मुख्य भूमिका रही हैं। आपको बताते चलें कि बड़े तालाब से हादसे का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- अचानक मां की गोद से फिसलकर तालाब में गिरा बच्चा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com