भोपाल : BPCL डिपो में हुए हादसे में दूसरी मौत के बाद पेट्रोल पंप चालक व परिचालक लंबी हड़ताल पर

भोपाल, मध्यप्रदेश। BPCL के डिपो में हुए टैंकर ब्लास्ट में अब तक दो की मौत हो चुकी है, दूसरी मौत के बाद पेट्रोल पंप चालक व परिचालक हड़ताल पर चले गए है।
भोपाल : BPCL डिपो में हुए हादसे में दूसरी मौत
भोपाल : BPCL डिपो में हुए हादसे में दूसरी मौतSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल के खजूरी इलाके के बकानिया में स्थित BPCL (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के डिपो में बीते दिनों भीषण हादसा हो गया था, टैंकर में आग लगने से जोरदार ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर, क्लीनर और डिपो के कई कर्मचारी घायल हो गए, इस घटना में घायल लोगों में से दो लोगों ने दम तोड़ दिया है।

अब तक इलाज के दौरान 2 ड्राइवरों की मौत

बता दें, BPCL डिपो में हुए टैंकर ब्लास्ट में अब तक इलाज के दौरान 2 ड्राइवरों की मौत हो चुकी है। सलमान (30) ने सोमवार तड़के भोपाल के चिरायु अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। देर रात घायल ड्राइवर शानू की भी मौत हो गई। अभी 5 घायलों का इलाज चल रहा है। इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

टेंकर चालकों के परिजनों का आरोप

जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और भारत पेट्रोलियम कंपनी पर किसी भी तरह की देख-रेख न करने का आरोप लगाया है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे चालक सलमान की मौत सोमवार तड़के हो गई थी। देर रात शानू नामक टैंकर चालक की सांसों की डोर भी टूट गई। बकानिया डिपो में हुई घटना की जांच के आदेश भोपाल कलेक्टर ने दे दिए है।

दूसरी मौत के बाद पेट्रोल पंप चालक व परिचालक हड़ताल पर

इधर BPCL (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के डिपो में हुए भीषण हादसे में दूसरी मौत के बाद पेट्रोल पंप चालक व परिचालक लंबी हड़ताल पर है। मिली खबर के मुताबिक ये हड़ताल ओर लंबी खींचेगे और पेट्रोल पंप पर सप्लाई नहीं मिल पायेगी, इसलिए सभी लोग पेट्रोल डलवा कर रखें।

ऐसे हुआ था ये हादसा

भारत पेट्रोलियम के डिपो में ईंधन भरवाने पहुंचे टैंकर चालक राजा मियां ने पूरा घटनाक्रम बताया था। उन्होंने कहा कि फिलिंग प्वाइंट-1 में खड़े एक टैंकर में अचानक ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि टीन शेड में लगे पंखे तक उड़ गए। चारों तरफ आग ही आग नजर आ रही थी। फायर सिस्टम सक्रिय हो गया था। आग बुझाई जा रही थी। उस समय एंबुलेंस नहीं थी। दूसरी गाडिय़ों से चिरायु तक लाया गया। हादसे को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया डिपो प्रबंधन से पूरे मामले की जानकारी ले चुके हैं। पेट्रोलियम और विस्फोटक संगठन (पीइएसओ) की एक टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

भोपाल : BPCL डिपो में हुए हादसे में दूसरी मौत
Bhopal : भारत पेट्रोलियम डिपो में एक टैंकर में लगी आग, सात झुलसे

शाम तक पंपों पर खत्म हो सकता है ईधन :

तेल सप्लाई डिपो में हादसे के बाद से वैसे ही पेट्रोल और डीजल की सप्लाई प्रभावित हो रही है, उस पर अब टैंकर संचालक और ड्रायवर-हेल्परों ने हड़ताल का एलान कर दिया है, जिससे शहर में पेट्रोल संकट खड़ा हो सकता है। गौरतलब है कि शहर को रोज करीब 21 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की जरूरत होती है। मंगलवार को मिले स्टॉक से ही पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री हो रही है, लेकिन शाम से सप्लाई बंद होने के बाद आज पंपों को डीजल और पेट्रोल नहीं मिल पाएगा। ऐसे में आज शाम तक नए और पुराने शहर के पंप ड्राय हो सकते हैं।

अभी इंदौर से हो रही है सप्लाई :

गौरतलब है कि शुक्रवार हो हुए हादसे के बाद से ही बकानिया डिपो से सप्लाई बंद है, एेसे में राजधानी की पेट्रोल और डीजल की जरूरत को इंदौर से सप्लाई करके पूरा किया जा रहा है, लेकिन टैंकरों की हड़ताल होने से अब इंदौर से भी डीजल और पेट्रोल नहीं आ पाएगा।

मजिस्ट्रीयल जांच के हो चुके हैं आदेश :

पिछले सप्ताह 21 अक्टूबर को टैंक में रिफिलिंग करते समय डिपो में आग लग गई थी, जिसमें कई कर्मचारी झुलस गए थे, हादसे के बाद डिपो को बंद कर दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पेट्रोल-डीजल सुरक्षा संगठन पेसो की टीम ने डिपो का दौरा किया था। इसके बाद मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश भी दे दिये गए हैं।

इनका कहना है :

इस हादसे में हमारे दो साथियों की मौत हो गई। तीसरे कर्मचारी विनोद की हालत भी लगातार बिगड़ती जा रही है। क्योंकि दीपावली की वजह से डॉक्टर नहीं आ रहे हैं। हादसे के बाद ना तो अफसरों ने ना सरकार और ना ही कंपनी ने घायल कर्मचारियों की सुध ली। ना सरकार ना ही कंपनी की तरफ से मुआवजे या मदद का ऐलान किया गया है। बीपीसीएल के अफसर सिर्फ जांच में लगे हैं, कोई मदद नहीं कर रहा है। जबकि हादसे टीएम, डिपो मैनेजर, शिफ्ट ऑफीसर और इलैक्ट्रिकल कॉन्ट्रेक्टर ने भी अभी तक घायलों और मृतकों के परिजनों से संपर्क नहीं किया और फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इसलिये सही मुआवजे की मांग को लेकर हमने हड़ताल की है। हम दोनों डिपो की सप्लाई बंद कर देंगे।

अब्दुल रहमान उर्फ राजा, अध्यक्ष, मप्र टैंकर वकर्स एसोसिएशन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com