नगरीय चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां तेज, जनवरी से बैठकों का दौर होगा शुरू

भोपाल, मध्यप्रदेश: भाजपा ने नए साल की शुरूआत में ही निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है जहां जनवरी में बैठकों का दौर शुरू होगा।
नगरीय चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां तेज
नगरीय चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां तेजSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल के बीच ही साल की अंत के साथ नए साल 2021 की शुरूआत होने जा रही है जहां एक तरफ सरकार द्वारा अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने की तैयारी शुरू है वहीं दूसरी तरफ नगरीय चुनाव को लेकर भी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। जिसके चलते भाजपा ने नए साल की शुरूआत में ही चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है जहां जनवरी में बैठकों का दौर शुरू होगा।

महामंत्रियों को सौंपी चुनाव की जिम्मेदारी

इस संबंध में, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी ने महामंत्रियों को सौंपी है जहां प्रदेश के 5 महामंत्री 2 जनवरी से बैठकों का दौर शुरू करेंगे। जिसके पहले चरण में सांसदों , विधायकों व जिलाध्यक्षों की विभिन्न पहलुओं पर राय ली जाएगी, तो वहीं मंडल स्तर के पदाधिकारियों का फीडबैक लिया जाएगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, भगवान दास सबनानी, कविता पाटीदार, शरतेन्दु तिवारी और रणवीर सिंह रावत को यह जिम्मेदारी सौंपी है। जहां भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का मुख्य़ ध्यान प्रदेश में युवाओं की नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है। ताकि चुनाव में युवाओं का समर्थन मिल सकें। इसको लेकर महामंत्री जिला अध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों से सुझाव लेंगे और यह तलाशेंगे कि युवा उम्मीदवार को कहां से टिकट देना पार्टी के लिए फायदेमंद होगा।

विभिन्न स्तरों पर बात कर जनवरी में सौपेंगे रिपोर्ट

इस संबंध में बताते चलें कि, इस बात का भी अध्ययन किया जा रहा है कि किस क्षेत्र में जाति गणित और कौन से मुद्दें प्रभावी रहेंगे। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी तो वहीं महामंत्री करीब एक पखवाड़े से अधिक समय तक संगठन के विभिन्न स्तरों पर बात कर अपनी सुझाव रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को सौंपेगें। जिसके आधार पर चुनाव के लिए अंतिम रणनीति तैयार होगी। बताते चलें कि, यह काम जनवरी के अंत में शुरू होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com