MP मौसम: तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश ने मचाई आफत, 2 दिन के बने आसार

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है जिसके चलते कई जगह पेड़ और सड़कों पर लगे साइन बोर्ड टूटकर गिर गए।
तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश ने मचाई आफत
तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश ने मचाई आफतSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं, दूसरी तरफ नौतपा के बीच बारिश और आंधी के साथ राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है जिसके चलते कई जगह पेड़ और सड़कों पर लगे साइन बोर्ड टूटकर गिर गए। आगे दो दिन और बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

राजधानी के कई इलाकों में बारिश से बिगड़े हालात

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते रविवार की सुबह से मौसम सामान्य था जिसके चलते लोग उमस से बेहाल थे। दोपहर बाद मौसम अचानक बदला और आसमान में बादल छा गए। भोपाल के होशंगाबाद रोड, अयोध्या नगर, एमपी नगर, कोलार समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे लोगो को राहत मिली। बताया जा रहा है कि, तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण कई बार बिजली भी गुल हुई है।

मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि, अगले दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बन रही है। बताया कि, बताया कि साउथ ईस्ट एमपी में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है तो वही पूर्वी मध्य प्रदेश से विदर्भ तक भी ट्रफ लाइन बनी हुई है। जिसकी वजह से प्रदेश में नमी आ रही है। को बादल बनने के कारण बनेंगे। यह सिलसिला अगले दो दिन तक चलने का अनुमान है। इसके कारण शाम के समय भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

17 जून तक प्रदेश में मानसून की दस्तक की संभावना

इस संबंध में बताया जा रहा है कि, एक जून को मानसून केरल पहुंच जाता है तो 17 जून तक मध्यप्रदेश में उसके पहुंचने के आसार है। इसके अलावा बताया गया कि, ताऊ ते और यास तूफान मानसून के लिए लिए अनुकूल रहे। इसकी वजह से तय समय पर मानसून के आने की संभावना है। बताते चलें कि, मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्से में बारिश दर्ज की है। इसमें रायसेन में सबसे अधिक 13.4 एमएम बारिश दर्ज हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com