बंगाल चुनाव में सिंधिया की एंट्री, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में किया शामिल

भोपाल, मध्यप्रदेश: पश्चिम बंगाल में BJP ने चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल किया गया है।
बंगाल चुनाव में सिंधिया की एंट्री
बंगाल चुनाव में सिंधिया की एंट्रीSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजनैतिक सियासत में जहां पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ भाजपा पार्टी द्वारा बंगाल में अपना स्थान पाने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस बीच ही पश्चिम बंगाल में भाजपा ने चौथे चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल किया गया है।

सीएम शिवराज समेत सिंधिया को सूची में किया शामिल

इस संबंध में बताते चलें कि, भाजपा पार्टी ने पश्चिम बंगाल में होने वाले चौथे चरण के चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रमुख स्थान दिया गया है। बताते चलें कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इससे पहले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और सीएम शिवराज सिंह चौहान को शामिल किया गया था।

सिंधिया को लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कही थी बात

इस संबंध में बताते चलें कि, कांग्रेस की ओर से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर तंज कसते हुए कहा जा रहा था कि, बीजेपी में जाने के बाद महाराज भाईसाहब होकर रह गए हैं। आखिर महाराज को बीजेपी ने बैकबेंचर बना कर रख दिया है। यहां तक की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल भी नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सिंधिया को स्थान दिया है। बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 28 समर्थकों के साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद से ही भाजपा में सिंधिया की छवि को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com