BJP टॉस्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित, कई सुझाव आए सामने

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना से पनपे संकटकाल के बीच बीजेपी सरकार हुई सतर्क, गठित टास्क फोर्स की बैठक में कई मामलों पर हुआ विचार विमर्श।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन शुक्रवार को बीजेपी टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ प्रदेश में #COVID-19 से संक्रमण की स्थिति, गरीबजनों को भोजन और राशन की आपूर्ति और आमजनों को सहायता से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की गई, जहां कई मामलों में विचार विमर्श कर कई सुझाव पेश किए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- 'साथियों यथासंभव आपके जो सुझाव आए थे, उन पर अमल किया गया है। जो क्रियान्वित किए जा सकते थे,उस के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में वर्तमान में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं हैं और हम निरंतर टेस्ट की संख्या और स्वास्थ्य सुविधा भी बढ़ा रहे हैं। अब तक इंदौर में 4 लाख व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है , पिछली बैठक में आपने टेस्टिंग लैब बढ़ाने का सुझाव दिया था, वर्तमान में 9 लैब कार्य कर रही हैं और कई निर्माण प्रक्रिया में हैं।'

मध्यप्रदेश में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। 246 #COVID-19 केयर सेंटर, 63 डेडीकेटेड सेंटर और 25 डेडीकेटेड अस्पताल तथा 29 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड हैं। मध्यप्रदेश इस महामारी से लड़ने के लिए अब तैयार है। इंदौर के समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सेवा भारती व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों का इस लड़ाई में अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है, मैं आप सबके प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

इस युद्ध को जीतने तक हम सबको लड़ना होगा। अपने जीवन को खतरे में डालकर डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय सेवा कर रहे हैं। यही सबसे बड़े योद्धा हैं। ऐसे भाई-बहन जो मरीजों के क्लोज संपर्क में रहकर कार्य कर रहे हैं, उन्हें 10 हजार रुपए सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com