मंत्रालय में माह के पहले कार्य दिवस पर राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का हुआ गायन

भोपाल, मध्यप्रदेश: मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र गीत 'वन्दे-मातरम' एवं राष्ट्र गान "जन गण मन"का आयोजन किया गया है।
मंत्रालय में माह के पहले कार्य दिवस पर राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का हुआ गायन
मंत्रालय में माह के पहले कार्य दिवस पर राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का हुआ गायनDeepika Pal- RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर फिर बरस रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा नई पद्धतियां अपनाई जा रही है। आज 1 अप्रैल को मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र गीत 'वन्दे-मातरम' एवं राष्ट्र गान "जन गण मन"का आयोजन किया गया है।

मंत्रालय में हुआ सामूहिक राष्ट्रगीत का गायन

इस संबंध में, आज माह के प्रथम कार्य दिवस के मौके पर मंत्रालय में सामूहिक तौर पर राष्ट्रगीतों का गायन किया गया है जहां इस मौके पर वंदे मातरम गायन में पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार समेत अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार सहित मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बताते चलें कि, इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की।

माह के प्रथम दिवस किया जाता है गायन

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रत्येक माह के पहले दिन मंत्रालय में राष्ट्र गीत 'वन्दे-मातरम' एवं राष्ट्र गान "जन गण मन"का आयोजन किया जाता है। जहां इस पद्धति को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प के साथ शुरू किया है। बताते चलें कि, बीते दिन बुधवार को भी मंत्रिपरिषद् की बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रगीत का आयोजन किया गया था। जो अनवरत हर महीने जारी रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com