निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अधिकारियों से ली जानकारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज राजधानी के विद्यानगर क्षेत्र में स्थित सब स्टेशन पर अचानक निरीक्षण के लिए प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे।
निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमरDeepika Pal -RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां थमने लगा है वहीं दूसरी तरफ किसी न किसी प्रकार की खबरें सामने आती जा रही हैं इस बीच ही आज राजधानी के विद्यानगर क्षेत्र में स्थित सब स्टेशन पर अचानक निरीक्षण के लिए प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सब स्टेशन की जानकारी ली।

निरीक्षण के बाद मंत्री तोमर ने दी ये जानकारी

इस संबंध में, मंत्री द्वारा निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि, सब स्टेशन पर मेंटनेंस में भारी खामियां मिलीं। यहां पर तारों और पोल पर बेल चढ़ी हुई थी। पेड़ों की कटिंग भी नहीं की गई थीं। जिसकी वजह से दिक्कतें सामने आती जा रही हैं। इससे स्पष्ट है कि, जिम्मेदार लापरवाही बरतने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही बताया कि, एसई और सीई को मौके पर बुलाकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और सभी सब स्टेशन के मेंटनेंस का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सख्त लहजे में कहा कि, इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ग्वालियर में बैठक के दौरान बिजली गुल होने पर नाराज हुए मंत्री

इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान ग्वालियर जिले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की अहम बैठक में भी दो बार 5-5 मिनट के लिए बिजली गुल होने की घटना हुई थी। जिसके बाद मंत्री तोमर को गुस्सा आया और उनके निर्देश पर तत्काल प्रभाव से सिटी सेंटर जोन के असिस्टेंट मैनेजर जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया तो वहीं एक अधिकारी को लापरवाही बरतने पर ग्वालियर कार्यालय में अटैच कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com