प्रदेश को मिले 100 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मंत्री सारंग रहे मौके पर मौजूद

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के मालवीय भवन के ड्रग स्टोर में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं जिस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।
प्रदेश को मिले 100 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
प्रदेश को मिले 100 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटरSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जहां पूरा देश लड़ रहा है वहीं संकट की स्थिति को काबू में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज बुधवार को राजधानी के मालवीय भवन के ड्रग स्टोर में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं जिस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे। बता दें कि, यह कंसंट्रेटर विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त हुए हैं।

मंत्री विश्वास सारंग ने बयान में कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने बयान में कहा कि, डब्ल्यू.एच.ओ. के माध्यम से 4000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अलग-अलग राज्यों को प्राप्त हुए हैं। यह कंसंट्रेटर मरीजों के इलाज के लिये उपयोग साबित होंगे। कोरोना की रोकथाम के लिये सरकार लगातार प्रयासरत है। उसी का नतीजा है कि प्रदेश में पॉजीटीविटी रेट में कमी और रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। बताते चलें कि, इन कंसंट्रेटर को प्रदेश के विभिन्न जिलों में वितरित किया जायेगा।

ब्लैक फंगस के इलाज के बेहतर प्रयास को लेकर कही बात

इस संबंध में, मंत्री सारंग ने म्यूकोरमाइक्रोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज को लेकर कहा कि, पाँच मेडिकल कॉलेजों में नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। ब्लैक फंगस के उपचार के लिये टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है। अगले 15 दिन म्यूकोरमाइक्रोसिस की प्राथमिक लक्षणों पर पहचान कर उसके उपचार का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बताया कि,नेजल एंडोस्कोपी फ्री ऑफ कॉस्ट करने के लिये ई.एन.टी. एसोशियेशन और प्रायवेट सेक्टर से बात की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com