भोपाल: मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे न्यू मार्केट, व्यापारी वर्ग को दी समझाइश

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज सोमवार प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे जहां अनलॉक की तैयारियों का जायज़ा लिया गया।
मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे न्यू मार्केट
मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे न्यू मार्केटSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में एक जून से अनलॉक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, इसे लेकर ही आज सोमवार प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे जहां अनलॉक की तैयारियों का जायज़ा लिया गया।

मंत्री सारंग ने निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को दी ये समझाइश

इस संबंध में, प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग एक जून से हो रहे अनलॉक की तैयारियों का जायज़ा लेने राजधानी के न्यू मार्केट पहुंचे और दुकानों के सामने सोशल डिस्टेन्सिंग हेतु गोले ख़ुद बनाए। इसके अलावा दुकानदारों से भी आग्रह किया कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए दुकानों का संचालन करें। इस दौरान उनके साथ भोपाल कलेक्टर समेत कई व्यापारीगण भी मौजूद रहे।

संक्रमण पर रोकथाम के लिए कोविड सेफ़्टी टीम का किया गठन

इस संबंध में आगे बताया गया कि, प्रदेश में अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड सेफ़्टी टीम का गठन किया गया है। यह टीम पूरे शहर में सुनिश्चित करेगी कि गाइडलाइंस का कहीं भी उल्लंघन न हो। बताया गया कि, इस टीम में राजस्व, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी रहेंगे। साथ ही इस बार हर हफ़्ते कोरोना कि समीक्षा बैठक कि जाएगी, जिसमें मामले बढ़े तो सख़्ती बरती जाएगी। जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार तमाम सावधानियाँ बरतें, मास्क लगाएँ, सामाजिक दूरी का पालन करें।

एक जून से सभी सरकारी कार्यालयों में 100 प्रतिशत रहेंगी अधिकारी की क्षमता

इस संबंध में बताया गया कि, आदेश में लिखा गया है कि, एक जून से सभी सरकारी दफ्तरों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अत्यावश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष ऑफिस 100% अधिकारियों एवं 50% कर्मचारियों के साथ संचालित किए जाएंगे। यह निर्देश 15 जून तक प्रभावशील रहेंगे। बता दें कि, भोपाल प्रदेश के उन 7 शहरों में शामिल है, जहां अभी भी कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या अधिक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com