मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट वर्चुअल बैठक के विषयों की दी जानकारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट वर्चुअल बैठक रखी गई जिसमें चर्चा किए विषयों को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट वर्चुअल बैठक के विषयों की दी जानकारी
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट वर्चुअल बैठक के विषयों की दी जानकारीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में संक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा बैठकें भी ली जा रही हैं, इस बीच ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट वर्चुअल बैठक रखी गई जिसमें चर्चा किए विषयों को लेकर प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है।

दिवंगत विधायक जुगल किशोर वागरी को दी श्रद्धांजलि

इस संबंध में, कैबिनेट बैठक के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक जुगल किशोर वागरी पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर विधायक कलावती भूरिया के निधन पर आज कैबिनेट में शोक प्रस्ताव पारित किया गया और विन्रम श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक के तहत कोरोना को लेकर कही बात

इस संबंध में, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, कोरोना की तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार तैयारी कर रही है चाहे वेंटीलेटर हो या ऑक्सीजन या आईसीयू की बात हो हर तरीके से राज्य सरकार तैयारी कर रही क्योंकि इस तीसरी लहर में बच्चों को भी सम्मिलित करना बताया है। प्रदेश में 5 माह का राशन तीन माह में देने का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जो तय किया है उससे भी आज समीक्षा की गई है।कोरोना योद्धा में जो भी कर्मचारी अधिकारी उनको एक जैसा सम्मान दिया जाएगा। एक जैसी पॉलिसी बनाई जा रही है अलग-अलग विभागों में भी एक जैसी पॉलसी रहेगी।

भिंड में खोले जा रहे सेना स्कूल को लेकर दी जानकारी

इस संबंध में मंत्री मिश्रा ने कहा कि, सेना स्कूल जो भिंड जिले में खोला जा रहा था उस स्कूल की स्थापना में आज ग्राम मालनपुर जिला भिंड में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 74 कुल रकबा 20. 95 हेक्टेयर ₹1 मासिक भटक पर कैबिनेट ने देना तय किया है। ब्लैक फंगस के कारण आंखों में कोविड-19 के मरीजों को जो परेशानी आ रही थी उसके लिए अलग से एक कमेटी बनाई जाएगी। राज्य सरकार ने 100 मेट्रिक टन गेहूं खरीदारी कर ली है और खरीदारी जारी है सरसों चना मसूर में समर्थन मूल्य से ज्यादा किसानों को दिलवाया है जो 10 हज़ार करोड़ से अधिक होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com